TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में बन रहा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा सोलर पार्क
Jhansi News: यह परियोजना आठ गांवों में फैली है और लगभग 2700 एकड़ भूमि पर बनेगी, जिसमें 2000 से अधिक किसानों की भूमि शामिल है।
झांसी में बन रहा बुंदेलखंड का सबसे बड़ा सोलर पार्क (photo: social media )
Jhansi News: बुंदेलखंड को सौर ऊर्जा हब बनाने की दिशा में योगी सरकार का प्रयास सफल होता दिख रहा है। झांसी के गरौठा में 600 मेगावाट सोलर पार्क का निर्माण टुस्को लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह परियोजना आठ गांवों में फैली है और लगभग 2700 एकड़ भूमि पर बनेगी, जिसमें 2000 से अधिक किसानों की भूमि शामिल है।
सोलर डेवलपर का चयन हो चुका है और सोलर पैनल की स्थापना का कार्य 2025 के अंत तक पूरा किया जाएगा। साथ ही 220/400 केवी ग्रिड स्टेशन का कार्य भी प्रगति पर है, जिसे उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा पूरा किया जाएगा। दो पुलिंग सबस्टेशन का काम पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड कर रहा है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज सरदाना ने बताया कि भूमि लीज प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। यह पार्क उत्तर प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!