झांसी: एसएसपी ने नवचयनित रिक्रूट्स को सेवा भावना और अनुशासन का पाठ पढ़ाया

Jhansi News: एसएसपी ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में रिक्रूट्स को बताया कि पुलिस की वर्दी पहनना केवल एक पेशे का चुनाव नहीं, बल्कि जनता की सेवा और विश्वास का प्रतीक है।

B.K Kushwaha
Published on: 17 July 2025 7:40 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: झांसी पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बीबीजीटीएस मूर्ति ने नवचयनित पुलिस रिक्रूट्स से मुलाकात कर उन्हें पुलिस सेवा की महत्ता और इसके मूलभूत सिद्धांतों से अवगत कराया। एसएसपी ने अपने प्रेरणात्मक संबोधन में रिक्रूट्स को बताया कि पुलिस की वर्दी पहनना केवल एक पेशे का चुनाव नहीं, बल्कि जनता की सेवा और विश्वास का प्रतीक है।

अपने संबोधन में उन्होंने विशेष रूप से अनुशासन, सत्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों पर बल दिया। उन्होंने रिक्रूट्स से कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आने वाली कठिनाइयों को चुनौती न मानकर एक अवसर के रूप में लें, जिससे उनका व्यक्तित्व और क्षमता दोनों विकसित होंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण उन्हें न केवल एक योग्य पुलिसकर्मी, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कदम है।

एसएसपी मूर्ति ने प्रशिक्षण प्रक्रिया की पारदर्शिता और उद्देश्य की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस में आने वाले हर युवा को यह समझना होगा कि उनका हर निर्णय समाज पर प्रभाव डालता है। इसलिए उन्हें हर कदम जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से उठाना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए पुलिस को कानून के दायरे में रहते हुए कार्य करना होगा। पुलिस का व्यवहार जितना सकारात्मक और सहायक होगा, जनता उतना ही सहयोग करेगी।

कार्यक्रम के अंत में रिक्रूट्स ने अपने विचार साझा किए और एसएसपी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस प्रकार का संवाद, प्रशिक्षुओं को प्रेरित करने के साथ-साथ पुलिस बल के भीतर सकारात्मक संस्कृति के विकास में सहायक सिद्ध होता है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!