TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी-कानपुर हाईवे पर हादसाः एआरटीओ की गाड़ी में टैंकर ने मारी टक्कर, अधिकारी-ड्राइवर घायल
Jhansi News: एआरटीओ डॉ. सुजीत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे खड़े थे। मौके पर सिपाही वाहनों की जांच कर रहे थे।
jhansi news
Jhansi News: झांसी-कानपुर हाईवे पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। परिवहन विभाग के एआरटीओ (प्रवर्तन) डॉ. सुजीत कुमार सिंह की गाड़ी में एक तेज रफ्तार एलपीजी लिक्विड टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एआरटीओ और उनके ड्राइवर घायल हो गए। दोनों को तुरंत इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, एआरटीओ डॉ. सुजीत कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में झांसी-कानपुर हाईवे के किनारे खड़े थे। मौके पर सिपाही वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक एलपीजी लिक्विड से भरा टैंकर तेजी से हाईवे पर आया और संतुलन खो बैठा। जब तक चालक ब्रेक लगाता, तब तक टैंकर पीछे से एआरटीओ की स्कॉर्पियो में जा भिड़ा। हादसे के बाद मौके पर मौजूद सिपाहियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही आरटीओ ए.के. त्रिवेदी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। आरटीओ त्रिवेदी ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। एआरटीओ और उनके ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और वे सुरक्षित हैं। टैंकर चालक समय पर ब्रेक नहीं लगा सका, जिससे यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य करवा दिया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!