TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी कारें व लाखों का माल बरामद
Kannauj News: कन्नौज पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया। लग्जरी कार, जेवरात, नगद और अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार।
कन्नौज पुलिस को बड़ी सफलता: अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश, लग्जरी कारें व लाखों का माल बरामद (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली जब उन्होंने अंतर्राज्यीय चोर गैंग का खुलासा करते हुए गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गुरसहायगंज थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल, नकदी, लग्जरी कारें और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी दी कि 7 और 8 जुलाई को ग्राम भुरजानी में दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पहले ही तीन आरोपियों को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था।
बचे हुए आरोपियों की तलाश में लगी टीम को 31 जुलाई की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध जलालाबाद बाईपास के पास मौजूद हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार बदमाशों –
आकाश पुत्र अवधेश,
अजय उर्फ अकबर पुत्र अनंत राम,
मोहन पुत्र प्रेम लोनिया (सभी निवासी बीबीपुर, थाना इमलिया सुल्तानपुर, जिला सीतापुर)
और विपिन कश्यप पुत्र प्रमोद कश्यप (निवासी आंवला, थाना हैदराबाद, लखीमपुर खीरी) को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद सामान और हथियार
गिरफ्तार आरोपियों के पास से विभिन्न जिलों—कन्नौज, बस्ती, कानपुर नगर और हरदोई—की चोरी की घटनाओं से जुड़े हुए सोने-चांदी के जेवरात, ₹19,650 नगद, एक होंडा सिटी कार, एक महिंद्रा रेक्स्टन SUV, दो अवैध तमंचा (.315 बोर) और दो कारतूस बरामद किए गए हैं।
चोरी करने का तरीका था हाईटेक
पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह एक संगठित तरीके से काम करता था। यह लोग पहले किसी जिले की सीमा के पास पहुंचते, वहां से ड्राइवर चोरी करने वाले सदस्यों को गांव के नजदीक छोड़कर होटल या ढाबे पर चला जाता। शातिर चोर रात में तीन से चार घरों को टारगेट करते और कीमती सामान समेटकर उसी स्थान पर लौटते, जहां ड्राइवर इंतजार कर रहा होता।
चोरी का सामान ये सुनारों को बेच देते थे और प्राप्त रकम को आपस में बराबर बांट लेते थे। शुरुआती चोरियों से इकट्ठा की गई रकम से सभी ने लग्जरी गाड़ियां खरीदीं और फिर उन्हीं गाड़ियों का इस्तेमाल कर बड़े पैमाने पर वारदातें करने लगे। लग्जरी कारों के कारण पुलिस का शक भी उन पर नहीं जाता था।
पुलिस अधीक्षक ने दी चेतावनी
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गैंग के सभी सदस्य बेहद शातिर हैं और इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इनका कनेक्शन किन-किन जिलों तक फैला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!