Kanpuur News: जेल से खुला करोड़ों की ठगी का राज: सीआरएम मशीन से खेला बड़ा खेल

Kanpur News: पुलिस ने जेल में बंद पांच शातिर अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर 11 लाख 80 हजार रुपये नकद और लगभग साढ़े चार लाख रुपये कीमत की सोने की चेन बरामद की है।

Avanish Kumar
Published on: 27 July 2025 4:57 PM IST
Kanpuur News: जेल से खुला करोड़ों की ठगी का राज: सीआरएम मशीन से खेला बड़ा खेल
X

Kanpur CRM fraud

Kanpur News: थाना किदवई नगर पुलिस ने सीआरएम मशीन से की गई करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जेल में बंद पांच शातिर अभियुक्तों से गहन पूछताछ कर 11 लाख 80 हजार रुपये नकद और लगभग साढ़े चार लाख रुपये कीमत की सोने की चेन बरामद की है। यह कार्रवाई मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान हुई, जिससे पुलिस को धोखाधड़ी की कड़ी से कड़ी जोड़ने में मदद मिली है।

दरअसल, किदवई नगर स्थित एक बैंक की सीआरएम (कैश रिसाइकलिंग मशीन) से तकनीकी छेड़छाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पहले ही हो चुका है। इस मामले में जिला कारागार कानपुर और बांदा जेल में बंद अभियुक्त विपिन दीक्षित उर्फ लल्ला, सुधांशु जैसवार उर्फ अमन, दीपक जायसवाल, अंकित त्रिपाठी उर्फ गोलू और आशीष त्रिपाठी को रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की।

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मिलकर मशीन से छेड़छाड़ कर धीरे-धीरे 1.38 करोड़ रुपये का चूना बैंक को लगाया था। अब तक पुलिस ने 38.95 लाख रुपये की संपत्ति बरामद कर ली है, जिसमें नकदी और ज्वेलरी शामिल है।गिरोह के सदस्य अंकित त्रिपाठी ने अपने हिस्से की रकम से 40.5 ग्राम वजन की सोने की चेन खरीदी थी, जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शेष रकम और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। तकनीकी विश्लेषण और बैंक के सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरोह की कार्यप्रणाली का अध्ययन किया जा रहा है।पुलिस कमिश्नरेट का दावा है कि इस मामले में और भी खुलासे जल्द हो सकते हैं। गिरोह किस स्तर तक फैला है, इसकी छानबीन साइबर क्राइम टीम और स्थानीय पुलिस मिलकर कर रही है। मामला एक बड़े आर्थिक अपराध का संकेत देता है, जिसमें बैंक की मशीनों को निशाना बनाकर सुनियोजित तरीके से ठगी की गई।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!