TRENDING TAGS :
Kannauj News: लेंटर गिरने से मृतक मजदूरों के परिवार से मिले राज्य मंत्री असीम अरुण, मदद का भरोसा दिलाया
Kannauj News: मीडिया से बात करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा, "यह बड़ी गंभीर और बड़ी दुखद घटना हुई है, जिसमें हमारे दो भाई मृत हुए हैं। 12-13 लोग घायल हुए हैं।
लेंटर गिरने से मृतक मजदूरों के परिवार से मिले राज्य मंत्री असीम अरुण (photo: social media )
Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मकान का लेंटर गिरने से हुए दुखद हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद, समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण पीड़ित परिवारों से मिलने उनके घर पहुंचे। जहाँ पीड़ित परिवारों ने उनसे मदद की गुहार लगाई, वहीं मंत्री ने उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिलाया और पूरे परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की बात कही।
मीडिया से बात करते हुए समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा, "यह बड़ी गंभीर और बड़ी दुखद घटना हुई है, जिसमें हमारे दो भाई मृत हुए हैं। 12-13 लोग घायल हुए हैं। घायलों का तो उपचार हुआ है, लेकिन बहुत ही दुख की बात है कि हमारे दो साथी नहीं रहे। जो दोनों परिवार हैं उनको ताकत देने के लिए योगी जी की सरकार भरपूर काम करेगी।"
मंत्री ने तत्काल मिलने वाले लाभों का जिक्र करते हुए कहा, "जो निर्णय अभी हुए हैं, जो किसान बीमा योजना या अन्य जो योजनाएं हैं, उनसे तो तत्काल हम लाभ देंगे। पारिवारिक लाभ योजना से भी हम लाभ देंगे।" उन्होंने दीर्घकालीन उपायों पर जोर देते हुए बताया, "दोनों परिवार से दो-दो बच्चों को 2500-2500 रुपये बाल सेवा योजना का वजीफा देंगे, जो 18 साल की उम्र तक रहेगा और महंगाई भत्ते के हिसाब से बढ़ता भी रहेगा। दोनों परिवारों में हमारी जो बहनें विधवा हुई हैं, उनको एक-एक हजार रुपये महीना पेंशन देंगे। जो वरिष्ठजन हैं, उनको पेंशन नहीं मिल रही, हम उन लोगों को वह भी देंगे। लगभग 6-7 हजार रुपये महीने का हम प्रबंध लगातार कर देंगे।"
असीम अरुण ने केवल वित्तीय सहायता तक ही सीमित न रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, "केवल यही नहीं, दोनों परिवारों को कृषक पट्टा भी देंगे, आवासीय पट्टा भी देंगे और सरकारी आवास भी देंगे।" उन्होंने आगे कहा, "यह तो मैं केवल उदाहरण दे रहा हूँ। दोनों परिवार बहुत कमजोर हो चुके हैं, उनको ताकत देना पूरे समाज का काम है, हमारी सरकार का काम है। किसी को कहीं दौड़ना नहीं होगा, हमारे अधिकारी घर में जाकर फार्म भरवाएंगे। आंसू पोंछने का काम भी हम लोग करेंगे और आज के दिन ही नहीं, हमेशा के लिए ताकत देने का काम करेंगे।"
लापरवाही पर कार्यवाही:
मामले में लापरवाही पर कार्यवाही के सवाल पर समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि परिवार ने तहरीर दी है, और अभी अंत्येष्टि हो जाए उसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही है या आपराधिक लापरवाही, उसकी जांच होगी और निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge