TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में रामरथ यात्रा का भव्य स्वागत, मेंहदीघाट पर हुई दिव्य गंगा महाआरती
Kannauj News: कन्नौज में श्री बद्रीनाथ धाम से आ रही रामरथ गौरव यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। मेंहदीघाट पर नमामि गंगे समिति द्वारा दिव्य गंगा महाआरती और दीपदान का आयोजन हुआ।
Kannauj News
Kannauj News: कन्नौज जिले मे आज श्री बद्रीनाथ धाम से आ रही रामरथ गौरव यात्रा के बुधवार को सायंकाल पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया और नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजन में मेंहदीघाट पर भव्य एवं दिव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया।जानकारी के अनुसार गोवा के पर्तगाली में स्थित गोकर्ण पर्तगाली जीवोंत्त्तम मठ के गौरव पूर्ण 550 वर्ष पूर्ण होने पर रामरथ गौरव यात्रा 19 अक्टूबर से श्रीबद्रीनाथ धाम से आरंभ होकर गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी।
यह यात्रा श्रीनगर, हस्तिनापुर, दिल्ली में मंगलवार को विश्राम होकर आज कन्नौज में मेंहदीघाट पहुंची वहां रामरथ गौरव यात्रा का स्वागत कर भव्य एवं दिव्य गंगा महा आरती एवं दीपदान किया गया यात्रा गुरुवार को नित्य कार्यों से निवृत होकर पूजा पाठ कर श्री अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेगी आगे यात्रा वाराणसी आदि प्रमुख तीर्थ क्षेत्रों में होते हुए 26 नवम्बर को गोकर्ण जीवोत्तम मठ गोवा पहुंचेगी इस अवसर पर यात्रा में साथ चल रहे यात्रा प्रभारी गिरिधर नायक, श्री निवास कामथ, शरण आचार्य ,आनंद भट्ट आदि पुजारियों ने सभी को आशीर्वचन दिए और राम दरबार की आरती करवा कर प्रसाद देकर यात्रा का संदेश गया।
राष्ट्र मंगल की कामना की इस अवसर पर भानु मिश्रा, संजय मिश्रा,सौरभ मिश्रा, विवेक मिश्रा, विकास मिश्रा,संजय शुक्ल ,ऋषि कपूर,विक्रम त्रिपाठी,रत्न कश्यप, नमामि गंगे सेवा समिति के संयोजक अनिल द्विवेदी मनीषी, कोषाध्यक्ष विकास कुशवाहा एडवोकेट, सर्वेश दुबे,राम अवतार पुजारी जी, प्रवीण टंडन, राकेश कटियार पंडित कौशल जी महाराज आदि साधु संत आचार्य गण मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!