TRENDING TAGS :
Kannauj News: सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव के वादों को बताया धोखा, कन्नौज के विकास पर उठाए सवाल
Kannauj News: पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने कन्नौज के सांसद और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने कई बड़े वादे किए, लेकिन कन्नौज में कोई विकास कार्य नहीं किए। काली नदी में डुबकी लगाने और योजनाएं लाने का जवाब देने को कहा।
Kannauj News: रविवार को भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक ने एक प्रेसवार्ता के माध्यम से अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव लंबे समय के बाद कन्नौज आए और कन्नौज आने के बाद उन्होंने तुरंत यह आरोप लगाया कि काली नदी में भारतीय जनता पार्टी के लोगों को स्नान करना चाहिए। दूसरा उन्होंने कहा कि सरकार उनकी आएगी तो ई-रिक्शा बांटेंगे, तांगा बांटेंगे। इसके पूर्व जब वह आए थे तब उन्होंने कहा था कि वह माता अहिल्याबाई होल्कर की सोनें की मूर्ति लगवाएंगे और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन की सोने की मूर्ति लगवाएंगे। अब सवाल यह है कि वह केवल बयानबाजी ही करते है कि कुछ काम भी करते है। कन्नौज के सांसद चुने गए है। काली माई में डुबकी भाजपाई क्यों लगाएं । वह जब कन्नौज के सांसद है तो वह खुद काली माई में डुबकी क्यों नही लगाई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके है। दूसरा जब काली नदी में वह डुबकी एक बार लगाएं और बताए कि आखिर वह डुबकी लगाने के बाद क्यों कह रहे है। वह डुबकी क्यों नही लगा सकते है भाजपाई ही डुबकी क्यों लगाएं। साथ ही साथ वह बहुत सारे तमाम सवाल खड़े करते है। माता अहिल्याबाई होल्कर के लिए उन्होंने कहा कि वह सोने की मूर्ति लगवाएंगे वह तो इन्होंने तब कहा जब भारतीय जनता पार्टी यहां के ऊपर पाल चैराहा जो कहा जाता है। उस पाल चैराहे को माता अहिल्याबाई होल्कर से जोड़ते हुए वहां के ऊपर हमारे समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण जी ने वहां के ऊपर माता अहिल्याबाई की मूर्ति पास कराई है। पार्क वहां पर बन रहा है। तो अखिलेश जी आप जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो आपने तब यह काम क्यों नही किया। आपने तो अपनी सरकार में रहते हुए विधूना में जो कालेज का नाम माता अहिल्याबाई होल्कर के नाम से हुआ करता था उसका नाम ही बदल दिया, आप मुख्यमंत्री बने तो आपने कन्नौज मेडिकल का नाम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कालेज हुआ करता था, तो वह भी बदल दिया। लेकिन हमने दोनों वापस कर दिए। तो अखिलेश जी जवाब दीजिए कि आप सोने की मूर्ति किसकी किसकी बनवाऐंगे और कितने बजन की बनवाएंगे और उसका फंड कहां से आएगा तो यह पूरा विषय है अखिलेश यादव को बताना चाहिए और तत्काल उनके पास तो कोई कमी नही है। वह तो जब दंगाई मरते है संभल में तो उनको 5-5 लाख रूपया भेज देते है, तो तत्काल अगर कोई छोटी छोटी मूर्तियां तो लगवा ही दें ताकि पता चले कि यहां के लिए कुछ करेंगे, नही तो वैसे ही बयानबाजी करोगे।
2012 में अपनी सरकार आने से पूर्व कहा था कि हम कन्नौज में साइकिल की फैक्ट्री लगवाएंगे, आप और आपके पिता जी दोनों ही मुख्यमंत्री रह गए कन्नौज में कोई साइकिल की फैक्ट्री नही लगाई। आपने कहा था कि यहां पर आलू आधारित उद्योग के ऊपर कारखाने लगवाएंगे। कुछ भी नही लगा आप और आपके पिता जी दोनों मुख्यमंत्री रह गए तो आखिर आपने किया क्या। आपने बनाया क्या। छोड़ नवाब के। तो कुल मिलाकर अखिलेश यादव जी को बयानबाजी करते करते समझना चाहिए कि फिलहाल कन्नौज के सांसद है और लोगों को भंटकांए न और आप वह हिसाब दें कि एक साल कन्नौज का सांसद बने हो गए है। आखिर एक साल में कोई एर्क इंंट उन्होंने लगाई क्या, कोई योजना लेकर आए कहीं से क्या, आप देश की तीसरी बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हो
कन्नौज के सांसद होने के नाते दें यह जवाब: सुब्रत पाठक
सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव से जवाब मांगते हुए कहा कि आप कन्नौज के लिए कौन सी योजना लेकर आए यह अखिलेश जी को बताना चाहिए केवल सवाल नही खड़े करने चाहिए। सिवाय धरना प्रदर्शन के कुछ भी नही किया। पूरे एक साल में, तो कुल मिलाकर अब आप बताइए कि कन्नौज के चुने हुए एक साल से सांसद हो गए है आपने कन्नौज के लिए क्या किया, कौन सी योजना लेकर आ रहे हो और अब कोई योजना क्यों नही लेकर आ पाए, तो हो सकता है कि वह कह दें कि हमें मुख्यमंत्री बनाओ, मुख्यमंत्री बनाओ तो फिर सांसद क्यों बने, तो सांसद का चुनाव क्यों लड़े रहे हो, फिलहाल कन्नौज के सांसद हो तो काली नदी में डूबकी भी लगाओ और कन्नौज में कौन-कौन सी योजना लेकर आए हो जरा यह बताओ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge