×

Kannauj News: कन्नौज में 11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन

Kannauj News: कन्नौज में पुलिस लाइन के ग्राउंड में नगर के लोग एकत्रित हुए और हम सबने मिलकर योगाभ्यास भी किया, प्राणायाम भी किया, साथ साथ यह भी संकल्प लिया कि अपने कन्नौज में एक योग पार्क बनाएंगा जैसा मोदी जी का निर्देश हैं।

Pankaj Srivastava
Published on: 21 Jun 2025 12:40 PM IST
Kannauj News: कन्नौज में 11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में योग शिविर का आयोजन
X

Kannauj News

Kannauj News: कन्नौज जिले में 11वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। मंत्री असीम अरुण, जिलाधिकारी कन्नौज आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण एवं आमजन द्वारा योग प्रशिक्षक के साथ योगाभ्यास किया गया। योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराया गया।

इस दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी को नियमित रुप से योगाभ्यास करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है । स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है तथा तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने योग दिवस के अवसर पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि आज ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम लोग मना रहे हैं, यहां कन्नौज में पुलिस लाइन के ग्राउंड में नगर के लोग एकत्रित हुए और हम सबने मिलकर योगाभ्यास भी किया, प्राणायाम भी किया, साथ साथ यह भी संकल्प लिया कि अपने कन्नौज में एक योग पार्क बनाएंगा जैसा मोदी जी का निर्देश है, जहां पर नियमानुसार रोज योग हो।

इसके लिए भौतिक व्यवस्थाएं भी हो और साथ-साथ अच्छे शिक्षक हमारे पास हैं वह भी वहां पर प्रतिदिन उपलब्ध रहे योग को मोदी जी ने एक ऐसी क्रांति के रूप में पूरी दुनिया को गिफ्ट के रूप में दिया है। ग्यारह साल में भारत में विकसित यह अति पौराणिक पद्धति आज एक नया रूप ले रही है, नए तरीके से विस्तार कर रही है और इसके नए-नए रूप और नई-नई तकनीक भी हम लोगों को देखने को मिल रही है। जिस पर रिसर्च भी हो रही है और हम सब जो हमेशा से जानते थे आज उसको वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन करके फॉलो कर रहे है।

कन्नौज में योग के लिए नही है कोई केन्द्र

जहाॅं योग के लिए सरकार सभी संसाधन मुहैया करा रही है तो वहीं कन्नौज जिले में योग करने के लिए अभी तक कोई केंद्र नही बना है, इसके लिए जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस समय कलेक्ट्रेट में मनरेगा पार्क है जहां हम लोग सुबह योग कराते है या तो इसी स्थान को और विकसित करेंगे या और जहां कोई और पार्क है तो वहां व्यवस्था करेंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story