TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat: हथियारों का काला कारोबार उजागर, मूसानगर पुलिस की बड़ी सफलता
Kanpur Dehat News: पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया, मुखबिर की सूचना पर अवैध फैक्ट्री पकड़ी गई।
Kanpur Dehat News: मूसानगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय असलहा बनाने और बेचने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित और निर्मित देशी कट्टे, तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए। इस दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम ने दबिश दी। फैक्ट्री से तैयार और अधबने हथियारों के अलावा कई औजार भी मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से यह काला कारोबार कर रहे थे और कानपुर देहात समेत आस-पास के जिलों में अवैध असलहा सप्लाई करते थे।
कानून-व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा
एसपी ने बताया कि इस अवैध धंधे से कानून-व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था। पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी वारदात को टाल दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके अन्य साथियों की तलाश में टीमें जुटी हैं।
उन्होंने साफ कहा कि जिले में अवैध हथियारों के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस टीम की यह सफलता बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और आगे भी ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!