TRENDING TAGS :
Shravasti News: अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में असलहे और उपकरण बरामद
Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान की निगरानी में एसओजी प्रभारी नितिन यादव और नवीन मार्डन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की।
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ (photo: social media )
Shravasti News: जिले में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शस्त्रों के निर्माण और बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे, जिंदा कारतूस और हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी घनश्याम चौरसिया के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भरत पासवान की निगरानी में एसओजी प्रभारी नितिन यादव और नवीन मार्डन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि वीरपुर बलरामपुर रोड पर स्थित पथरहवा दाखिला तिलकपुर में एक दुकान के अंदर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो दो लोग हथौड़ी और छेनी के साथ तमंचे बनाते पाए गए। दुकान से कुल 3 निर्मित, 7 अर्धनिर्मित तमंचे, 2 जिंदा कारतूस और बड़ी मात्रा में उपकरण जैसे ग्राइंडर, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, हैंड ड्रील, कटर, स्प्रिंग, छेनी, पेचकस आदि जब्त किए गए। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त एक बजाज डिस्कवर बाइक भी बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुखदेव गौतम (बलरामपुर) और विजय कुमार (श्रावस्ती) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान इनसे अवैध हथियार नेटवर्क से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस बड़ी कार्रवाई से जिले में अवैध शस्त्र तस्करी और आपराधिक गिरोहों की कमर टूटने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता के लिए पूरी टीम की सराहना की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!