TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: बीमा के लालच में बेटे की हत्या, मां गिरफ्तार, दो अन्य आरोपी नामजद
Kanpur Dehat News: अंगदपुर गांव में बीमा राशि हड़पने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर को प्रदीप उर्फ सुक्खा (नि.) की हत्या कर हाईवे पर शव फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया।
Kanpur Dehat News
Kanpur Dehat News: जिले के बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव में बीमा राशि हड़पने के उद्देश्य से 26 अक्टूबर को प्रदीप उर्फ सुक्खा (नि.) की हत्या कर हाईवे पर शव फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया। घटना के तीन दिनों बाद 27 अक्टूबर की सुबह बल्हारामऊ के पास (कानपुर-औरैया हाईवे) पर शव मिलने पर मौके पर जांच शुरू हुई। परिजनों की तहरीर के आधार पर 28 अक्टूबर को बरौर थाने पर मुकदमा म0अ0सं0 58/2025 दर्ज किया गया जिसमें मयंक उर्फ ईशू व ऋषि कटियार को नामजद किया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक के नाम पर कुल चार एलआईसी पॉलिसियाँ करवाई गई थीं और सभी का लाभ मृतक की माँ को नामिनी बनाया गया था। पुलिस के अनुसार कुल क्लेम राशि लगभग 40 लाख रुपये आनी थी। पूछताछ व साक्ष्यों से स्पष्ट हुआ कि प्रदीप को नशीला पदार्थ पिला कर वैगन आर में हथौड़ी से मारकर सिर पर वार किए गए और शव को दुर्घटना जैसा दिखाने के लिए हाईवे पर फेंका गया। विवेचना में मृतक की माँ का नाम भी सामने आने पर बीएनएसओ 2023 की धारा 61(2) जोड़कर मामले की गहनता से जांच की गई। थाना बरौर की टीम ने 30.10.2025 को अभियुक्ता (मृतक की माँ) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्ता ने षड़यंत्र स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने मयंक व ऋषि के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रदीप की हत्या करवाई ताकि बीमा राशि प्राप्त की जा सके। गिरफ्तार अभियुक्ता को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की तफ्तीश जारी है तथा अन्य संदिग्धों की गिरफ़्तारी व घटनाक्रम की विस्तृत जांच की जा रही है। अतिरिक्त जानकारी मिलने पर आगे सूचित किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


