Kanpur News: समाजवादी पार्टी की "PDA पाठशाला" के बाद हाज़िर है कानपुर देहात की "PDA रसोई"

Kanpur News: गांव में भारी संकट आ गया है और जगह-जगह गंदगी भी फैली हुई है। इसके बावजूद भी डॉक्टरों की कोई टीम नहीं आई है

Manoj Singh
Published on: 4 Aug 2025 8:21 AM IST
Kanpur News: समाजवादी पार्टी की PDA पाठशाला के बाद हाज़िर है कानपुर देहात की PDA रसोई
X

Kanpur News

Kanpur News: यूपी में इस वक्त PDA की पाठशाला चर्चा में छाई ही थी, उसके बाद समाजवादियों ने PDA की रसोई संचालित कर दी है। आपको बता दें, कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील के लगभग एक दर्जन गांव बाढ़ग्रस्त हैं। यमुना पट्टी के किनारे पड़ने वाले गांवों में पानी ने इस कदर तबाही मचा रखी है कि गांव वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यमुना नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी घरों में घुस गया है, जिससे गांव वालों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

गांव के लोग तीन दिन से लगातार बाढ़ की मार झेल रहे हैं, जिससे उनकी राशन सामग्री और खाने-पीने का सामान खत्म होने लगा है। जहां प्रशासन को राहत सामग्री का इंतजाम करना चाहिए था, वहां समाजवादी पार्टी के नेता राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं और गांव-गांव जाकर PDA की रसोई चलाकर समाजवादियों का भंडारा चला रहे हैं, जिसमें गांव वालों को गरम पूरी और सब्जी खिलाई जा रही है।वहीं, गांव वालों का आरोप है कि इतने दिनों से बाढ़ आई हुई है, लेकिन गांव में अभी तक न तो सरकार का कोई नेता-मंत्री आया और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी ने आकर निरीक्षण किया है।

गांव में भारी संकट आ गया है और जगह-जगह गंदगी भी फैली हुई है। इसके बावजूद भी डॉक्टरों की कोई टीम नहीं आई है।वहीं समाजवादी नेताओं का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी सभी बाढ़ग्रस्त गांवों में नहीं जा रहे हैं, और जिन गांवों में जा भी रहे हैं, वहां प्रशासन की तरफ से लइया और चना जैसी राहत सामग्री बांट रहे हैं। जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि गांव वाले लइया-चना खाकर कितनी देर भूख मिटा पाएंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!