TRENDING TAGS :
Kanpur News : 11वीं के छात्र ने फांसी लगाई, सपनों में दिखते थे चार डरावने चेहरे
Kanpur News : कानपुर में 11वीं के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, कहता था – सपनों में चार चेहरे आते हैं और मौत की धमकी देते हैं
Kanpur Student Suicide ( Image From Social Media )
Kanpur News : कोहना थाना क्षेत्र के रानीघाट इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। द जैन इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला छात्र आरव मिश्रा (16) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग अब तक इस घटना को लेकर सदमे में हैं।
रानीघाट निवासी आलोक मिश्रा का इकलौता बेटा आरव पढ़ाई में मेधावी था और क्रिकेट खेलने का शौक रखता था। परिवार में पिता आलोक मिश्रा, मां दिव्या मिश्रा और बड़ी बहन मान्या मिश्रा हैं। उस दिन माता-पिता भागलपुर में छठ पूजा में शामिल होने गए थे, जबकि बहन कोचिंग पढ़ने गई थी। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।
परिजनों के अनुसार, आरव पिछले करीब एक साल से मानसिक तनाव में था। वह अक्सर कहता था कि उसे सपनों में चार अजीब चेहरे दिखाई देते हैं, जो उससे कहते थे — “या तो खुद मर जाओ या अपने मां-बाप और बहन को मार डालो।” दीपावली के दिन भी उसने यह बात अपनी बहन से बताई थी, लेकिन परिवार ने इसे सामान्य समझकर अनदेखा कर दिया।
जब बहन कोचिंग के लिए घर से निकली, तब आरव ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लौटने पर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। घबराई बहन ने पड़ोसी परमिंदर चंद्रा को बुलाया। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर आरव पंखे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर बहन जोर-जोर से चीखने लगी, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही कोहना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि आरव के मोबाइल के नोटपैड में अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने उन्हीं चार चेहरों का जिक्र किया है जो उसे सपनों में दिखाई देते थे और उसे व परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते थे। पुलिस ने मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया है।माता-पिता जब भागलपुर से लौटे और बेटे का शव देखा, तो घर में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोगों की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



