Kanpur News: बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली का विरोध, कानपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, SIR की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाईं

Kanpur News: प्रदर्शनकारियों ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' और 'वोटों की हेराफेरी बंद करो' के नारे लगाए। पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहे हैं।

Tanya Verma
Published on: 12 Aug 2025 8:18 PM IST
Kanpur News: बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली का विरोध, कानपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन, SIR की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाईं
X

बिहार में वोटर लिस्ट में धांधली का विरोध, कानपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन   (photo; social media )

Kanpur News: कानपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार की वोटर लिस्ट में कथित धांधली के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाली चौराहे पर स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रतीकात्मक प्रतियां जलाई गईं।

प्रदर्शनकारियों ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' और 'वोटों की हेराफेरी बंद करो' के नारे लगाए। पवन गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के दरौंदा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि एक महिला मिंता देवी की उम्र चुनाव आयोग ने 124 साल दर्ज की है। साथ ही एक ही पते पर सैकड़ों वोट पाए जाने का भी मामला सामने आया है।

देश में वोट चोरी के लिए दुरुपयोग

आरोप लगाया कि भाजपा संविधानिक संस्थाओं का देश में वोट चोरी के लिए दुरुपयोग कर रही है और बेइमानी से चुनाव जीतना चाहती है।पवन गुप्ता ने कहा कि न्याय योद्धा राहुल गांधी लगातार ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर आवाज उठा रहे हैं। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि हम झुकने वाले नहीं हैं, वोट चोरी के विरुद्ध लड़ते रहेंगे।पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि आज भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सांसदों ने SIR और इस वोट चोरी के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।वोट चोर गद्दी छोड़ ,वोट चोरी बंद करो,भाजपा शर्म करो,चुनाव आयोग शर्म करो के नारे लगे।महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री,वरिष्ठ नेत्री उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी,वरिष्ठ नेत्री उपाध्यक्ष पूजा भारद्वाज,नरेश पाठक,हरीश बाजपई,तौसीफ खान,रितेश यादव,अजय प्रकाश तिवारी,अतीक अहमद शहजादे,मो इरफान,नदीम सिद्दीकी,पद्म मोहन मिश्रा,अजय श्रीवास्तव शीलू,राकेश साहू,संजय दीक्षित,आनंद शुक्ला,जावेद उस्मानी,राम स्वरूप तिवारी,रवि किशन भारती,धर्मेंद्र चौहान,हाजी जलील आदि थे।

इससे पहले सोमवार को कानपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन का पुतला फूंका था जिसके बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज किया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!