Kanpur News: हवन के बहाने खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर मां-बेटे को किया बेहोश, 15 लाख की चोरी

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर में हवन के बहाने एक दंपती ने खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर मां-बेटे को बेहोश कर दिया और करीब 15 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है।

Tanya Verma
Published on: 15 Aug 2025 7:57 AM IST
Kanpur News: हवन के बहाने खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर मां-बेटे को किया बेहोश, 15 लाख की चोरी
X

Kanpur News

Kanpur News: कानपुर के कल्याणपुर में एक टप्पेबाज दंपती ने रिटायर्ड महिला प्रोफेसर के घर से तकरीबन 15 लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। आरोपी दंपती ने गृह नक्षत्र खराब बताकर पीड़िता को अपने जाल में फंसाया।67 वर्षीय चित्रा सिंह पनकी स्थित विद्युत परिषद इंटर कॉलेज से रिटायर्ड प्रोफेसर हैं। वह अपने बेटे गौरव सिंह के साथ कैलाश विहार में रहती हैं। गौरव कन्नौज स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक हैं।आरोपी दंपती ने खुद को आवास विकास-3 का निवासी पवन और सरिता बताया। वे पहले दुकान किराए पर लेने और कार खरीदने के बहाने घर आए। कई बार आकर उन्होंने परिवार की जानकारी जुटाई। फिर गृह नक्षत्र खराब बताकर हवन का प्रस्ताव रखा।

हवन के दौरान आरोपी महिला ने प्रसाद के रूप में नशीली खीर खिलाई, जिससे मां-बेटे बेहोश हो गए। तीन दिन बाद होश आने पर पता चला कि घर की दो अलमारियों से 3 लाख रुपए नकद, सोने के जेवरात और स्कूटी समेत करीब 15 लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गौरव के मुताबिक वह कभी सोने की चेन और अंगूठी नहीं पहनते थे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें राशि दोष खत्म करने की बात कहकर सोने की चेन और पुखराज की अंगूठी पहना दी। उन्होंने बताया कि शातिरों ने घर से एक बड़ा हार, एक छोटा हार, चेन, अंगूठी, तीन नथ, झुमकी, तीन जोड़ी झाले, टॉप्स, बेंदा, मंगलसूत्र समेत स्कूटी भी चुरा ली।एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह ने बताया कि गौरव सिंह की तहरीर पर सरिता और पवन के खिलाफ चोरी और ज़हरखुरानी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश में दो पुलिस टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!