TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशांबी में आंगनबाड़ी केंद्रों और VHSND सत्रों का संचालन अब शासकीय भवनों में, सेवाओं की गुणवत्ता व निगरानी में होगा सुधार
Kaushambi News: शेष ऑगनबाड़ी केन्द्रों को भी शासकीय भवन में शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जा रही है।
कौशांबी में आंगनबाड़ी केंद्रों और वीएचएसएनडी सत्रों का संचालन अब शासकीय भवनों में (photo: social media )
Kaushambi News: कौशांबी वर्तमान में विभाग द्वारा संचालित कुछ आंगनबाड़ी केंद्र एवं वी.एच.एस.एन.डी. सत्र का संचालन गैर सरकारी भवनों में किए जा रहे थे। शासकीय भवनों में संचालन करने से प्रशासनिक निगरानी में सुविधा, बच्चों एवं लाभार्थियों को सुरक्षित तथा स्थायी वातावरण उपलब्ध,समेकित सेवाओं का बेहतर समन्वय होने से सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, विभागीय संसाधनों का बेहतर उपयोग, सामुदायिक सहभागिता में वृद्धि हो, इसके दृष्टिगत जनपद के 1775 ऑगनबाड़ी केन्द्र के सापेक्ष कुल 331 ऑगनबाड़ी केन्द्र, जो कि गैर सरकारी भवन में संचालित हो रहे थे,उनमें से 218 ऑगनबाड़ी केन्द्रों को शासकीय भवन में शिफ्ट करा दिया गया है। शेष ऑगनबाड़ी केन्द्रों को भी शासकीय भवन में शिफ्ट कराने की कार्यवाही की जा रही है।
यह जानकारी जिला विकास अधिकारी शैलेंद्र व्यास ने देते हुए बताया कि इसी प्रकार 1904 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वी.एच.एस.एन.डी.) सत्र के सापेक्ष 717 गैर सरकारी भवन में आयोजित किए जा रहे थे, उनमें से सभी 717 को शासकीय भवन में शिफ्ट करा दिया गया है जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी ऑगनबाड़ी केन्द्र एवं वी.एच.एस.एन.डी. सत्र का संचालन गैर सरकारी भवन में नहीं किया जायेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


