TRENDING TAGS :
Kaushambi News: पेट्रोल पंप पर फर्जी ट्रांजैक्शन कर डीजल और नकदी की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
Kaushambi News: ₹3000 का डीजल भरवाया और ₹2000 नकद लेने की बात कहते हुए एक फर्जी पेटीएम भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाया। जैसे ही मौका मिला, दोनों युवक तेजी से कार लेकर फरार हो गए।
पेट्रोल पंप पर फर्जी ट्रांजैक्शन कर डीजल और नकदी की ठगी (photo: social media )
Kaushambi News: सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फकीराबाद स्थित राम अवतार केदारनाथ फ्यूल पंप पर सोमवार को ठगों ने फर्जी पेटीएम ट्रांजैक्शन दिखाकर ₹3000 का डीजल और ₹2000 नकद की ठगी कर ली। यह वारदात दिनदहाड़े अंजाम दी गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पंप पर तैनात सेल्समैन नंदलाल यादव पुत्र लल्लू, निवासी तिल्हापुर ने बताया कि 27 जुलाई को दोपहर लगभग 3:00 बजे एक सफेद ऑल्टो कार में सवार दो युवक पंप पर आए। उन्होंने ₹3000 का डीजल भरवाया और ₹2000 नकद लेने की बात कहते हुए एक फर्जी पेटीएम भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाया। जैसे ही मौका मिला, दोनों युवक तेजी से कार लेकर फरार हो गए।
पंप के मैनेजर अरविंद तिवारी ने जब पंप का अकाउंट चेक किया तो पाया कि कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है। मामले की गहराई से जांच करने परस्क्रीनशॉट में दिखाए गए नंबर को ट्रेस किया गया, लेकिन जब उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया, तो जान से मारने की धमकी देते हुए फोन कट कर दिया।
शाम 7 बजे लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित सेल्समैन और पंप संचालक ने थाना सराय अकिल में सोमवार को शाम 7 बजे लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।स्थानीय व्यापारियों और पेट्रोल पंप संचालकों ने इस घटना पर चिंता जताते हुए प्रशासन से डिजिटल ट्रांजैक्शन की कड़ी निगरानी की मांग की है।यह घटना पेट्रोल पंप व्यवसायियों के लिए एक चेतावनी है कि डिजिटल पेमेंट के नाम पर ठगी के मामलों को लेकर सतर्कता बरतना अब और जरूरी हो गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!