Kaushambi: सिराथू ब्लाइंड मर्डर 24 घंटे में सुलझा, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार

Kaushambi News: सिराथू में महिला की गला रेतकर हत्या का राज़ 24 घंटे में खुला, मुठभेड़ में आरोपी घायल होकर गिरफ्तार।

Ansh Mishra
Published on: 10 Oct 2025 10:00 AM IST
Kaushambi: सिराथू ब्लाइंड मर्डर 24 घंटे में सुलझा, मुठभेड़ में घायल आरोपी गिरफ्तार
X

सिराथू ब्लाइंड मर्डर 24 घंटे में सुलझा  (photo: social media )

Kaushambi News: कौशाम्बी पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि अपराधियों के लिए अब यहां कोई जगह नहीं। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी सिराथू सतेंद्र तिवारी के सरंक्षण में थाना सैनी पुलिस एवं एसओजी टीम ने सिराथू में हुई महिला की गला रेतकर हत्या के ब्लाइंड मर्डर का सिर्फ 24 घंटे में सफल अनावरण करते हुए आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में घायलअवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि दिनांक 08 अक्टूबर 2025 की शाम को सिराथू कस्बे में अंजली पटेल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मृतका के देवर श्रवण कुमार पटेल द्वारा दी गई तहरीर पर थाना सैनी में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल बहुस्तरीय जांच टीम गठित की और निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर अपराधी की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा शीघ्र किया जाए।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सुबह मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम सयारा के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी बलवीर पटेल पुत्र विजय बहादुर (निवासी गरीब का पुरवा, थाना कोखराज) ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ और गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपी को तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया। आरोपी के पास से हत्या की घटना में प्रयुक्त चाकू, मृतका का मोबाइल, एक मोटर साइकिल, अवैध तमंचा 315 बोर,2 खोखा कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि गहन पूछताछ के दौरान बलवीर ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसकी शादी मृतका अंजली पटेल से तय हुई थी, जो बाद में टूट गई। इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम संबंध बने रहे। अंजली की 5 माह पूर्व शादी हो चुकी थी, लेकिन वह अब भी बलवीर से संपर्क में थी और साथ चलने का दबाव बना रही थी। इसी तनाव में बलवीर ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

एसपी राजेश कुमार की तत्परता और रणनीति की जीत

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि ब्लाइंड मर्डर के ऐसे मामलों में सबसे बड़ी चुनौती सुराग जुटाने की होती है। परंतु टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, कॉल डिटेल्स और मुखबिर नेटवर्क के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाकर सिर्फ 24 घंटे में केस को सॉल्व कर दिखाया।उन्होंने कहा कि कौशाम्बी पुलिस हर अपराध पर सख्त है। कोई भी अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता। जनता निश्चिंत रहे,न्याय हर हाल में मिलेगा। राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में

कानून-व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है। हाल के दिनों में हुई हर बड़ी वारदात का त्वरित खुलासा पुलिस की सतर्कता और प्रोफेशनलिज़्म का उदाहरण बन चुका है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!