TRENDING TAGS :
Kaushambi News: कौशांबी में कच्चा मकान गिरा, एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दबे
Kaushambi News: कौशांबी के गोराजू गांव में बुधवार सुबह एक कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया।
Kaushambi News
Kaushambi News: पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में बुधवार सुबह एक कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर पड़ा, जिसमें मकान के भीतर मौजूद दंपति, उनकी मां और बेटा मलबे में दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। इस दुर्घटना में परिवार के सभी चार सदस्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में दो लोगों को स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोराजू गांव के मोहम्मद गुलाम (उम्र 30 वर्ष), पुत्र इदरीश, अपनी पत्नी तरन्नुम बेगम (उम्र 28 वर्ष), पुत्र शहजाद (उम्र 4 वर्ष) और मां शाहजहां (उम्र 52 वर्ष) के साथ बुधवार सुबह घर के भीतर मौजूद थे। इसी दौरान अचानक उनका कच्चा मकान गिर गया, जिससे चारों सदस्य मलबे में दब गए।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना देर किए मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने राहत कार्य पूरा कर लिया था।
स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज रेफर कर दिया है। कच्चे मकान से पक्के घर का सपना एक बार फिर चकनाचूर होता नजर आ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंची है। वहीं, योगी सरकार के बड़े-बड़े दावे कौशांबी में असफल साबित हो रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!