×

Kushinagar News: केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने शहीद सत्यवान सिंह को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मृति द्वार का किया शिलान्यास

Kushinagar News: तहसील के ग्राम रामपुर सोहरौना में शनिवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, चौधरी जयंत सिंह, शहीद सत्यवान सिंह के घर पहुँचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Mohan Suryavanshi
Published on: 12 July 2025 6:40 PM IST
Kushinagar News: केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने शहीद सत्यवान सिंह को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मृति द्वार का किया शिलान्यास
X

Kushinagar News

Kushinagar News: जिले के हाटा तहसील के ग्राम रामपुर सोहरौना में शनिवार को एक भावुक क्षण देखने को मिला, जब केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, चौधरी जयंत सिंह, शहीद सत्यवान सिंह के घर पहुँचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने शहीद की वीरता को नमन किया।

राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश की रक्षा में शहीद होने वाले जवान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, और हम सब उनकी कुर्बानी के ऋणी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शहीद के परिजन आज भी उस पीड़ा को सहन कर रहे हैं, लेकिन सरकार और समाज मिलकर उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने शहीद के किसान पिता की सराहना करते हुए कहा कि अब उनके कंधों पर परिवार का दायित्व है और सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। इस दौरान, जयंत चौधरी ने शहीद स्मृति द्वार का शिलान्यास भी किया, और कहा कि यह द्वार आने वाली पीढ़ियों को सत्यवान सिंह की वीरता की याद दिलाता रहेगा, जिससे उनकी शहादत सदैव अमर रहेगी।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि नक्सली हमले में शहीद हुए सत्यवान सिंह ने अपने गाँव और जिले का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर कुशीनगर सांसद विजय दूबे, राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुंवर आरपीएन सिंह ने भी शहीद को नमन किया और उनकी शहादत को सलाम किया।इस भावुक कार्यक्रम में हाटा विधायक मोहन वर्मा, विधायक खड्डा विवेकानंद पाण्डेय, पडरौना विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, हाटा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रामानंद सिंह, सैंथवार मल्ल सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगा सिंह आदि प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को सांत्वना दी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story