×

Kushinagar News: कार समेत युवक लापता, नहर में डूबने की आशंका, तलाश में जुटी एनडीआरएफ

Kushinagar News: अभी तक कार और उसमें सवार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नगर क्षेत्र में पानी का बहाव तेज होने और गहराई अधिक होने के कारण टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

Mohan Suryavanshi
Published on: 28 Jun 2025 4:10 PM IST
Youth missing with car, suspected of drowning in canal, searching Juti NDRF
X

पश्चिमी गंडक नहर डूबी में कार और चालक की तलाश करती एनडीआरएफ टीम (Photo- Newstrack)

Kushinagar News: कुशीनगर। जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में बड़ी गंडक नहर में एक युवक समेत कार के डूबने की आशंका ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दमोदरी पुल और रोवारी पुल के बीच नहर किनारे कुछ युवकों को एक चारपहिया वाहन की टूटी हुई नंबर प्लेट और कुछ अन्य पार्ट्स मिले, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी सामने आते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और खोजबीन शुरू कर दी।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ युवकों को नहर के किनारे कार के पार्ट्स मिले। उन्होंने जब इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो पकडियार इलाके से कुछ लोग पुलिस से संपर्क में आए। उन्होंने बताया कि उनके घर का एक युवक दो दिन पहले कार लेकर निकला था और तब से लापता है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही रामकोला पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

कोई हादसा या साजिश?

हालांकि अभी तक कार और उसमें सवार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नगर क्षेत्र में पानी का बहाव तेज होने और गहराई अधिक होने के कारण टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और यह कोई हादसा है या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस और एनडीआरएफ की संयुक्त टीम मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण और राहगीर जमा हैं, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story