TRENDING TAGS :
Lakhimpur kheri News: नगरीकरण के चलते बदली क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत की सीमाएं, आपत्तियां आमंत्रित
Lakhimpur kheri News: परिणामस्वरूप क्षेत्र पंचायत बिजुआ के वार्डों की संख्या घटकर अब 112 रह गई है। साथ ही, जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
नगरीकरण के चलते बदली क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत की सीमाएं (photo: social media )
Lakhimpur kheri News: डीपीआरओ विशाल सिंह ने बताया कि जनपद के विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत भीरा अब नगर पंचायत में बदल गई है। इससे ग्राम पंचायत भीरा की समस्त 20605 जनसंख्या अब नगरीय क्षेत्र में शामिल हो गई है। परिणामस्वरूप क्षेत्र पंचायत बिजुआ के वार्डों की संख्या घटकर अब 112 रह गई है। साथ ही, जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में भी आंशिक परिवर्तन किया गया है।
इसी तरह विकासखंड धौरहरा की ग्राम पंचायत जुगनूपुर की 5641 जनसंख्या नगर पंचायत धौरहरा में समाहित कर दी गई है, जिससे ग्राम पंचायत जुगनूपुर तथा क्षेत्र पंचायत धौरहरा के वार्ड प्रभावित हुए हैं। इसके चलते संबंधित जिला पंचायत क्षेत्र से कुल 5641 जनसंख्या घटाकर नया निर्धारण किया गया है, जिसे अब प्रकाशित कर दिया गया है।
29 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई
इस नए परिसीमन व जनसंख्या पुनर्गणना के संबंध में आम जनता से 29 जुलाई से 02 अगस्त 2025 तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित कार्यालय जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत अथवा जिला पंचायत राज अधिकारी में लिखित रूप में आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


