Lakhimpur Kheri News: खमरिया खीरी के दरिगापुर में सांप ने दो महिलाओं को डसा, गांव में दहशत

Lakhimpur Kheri News: ईसानगर के दरिगापुर गांव में बरसात के दौरान जहरीले सांप ने दो महिलाओं को डसा, समय पर इलाज से जान बची, गांव में लोगों में भय व्याप्त

Sharad Awasthi
Published on: 24 Aug 2025 8:59 PM IST
Lakhimpur Kheri News: खमरिया खीरी के दरिगापुर में सांप ने दो महिलाओं को डसा, गांव में दहशत
X

Lakhimpur Kheri News: खमरिया खीरी। ईसानगर क्षेत्र के दरिगापुर में सांपों ने डाला डेरा,एक सप्ताह में दो महिलाओं को डसा। समय से इलाज मिलने पर बची जान,गांव में दहशत। दरिगापुर गांव में बरसात के दौरान जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है। यह सांप अब आमजन के लिए मुसीबत बनते जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार की रात ग्राम प्रधान की पत्नी को वाइपर ने डस लिया जिनको आनन फानन में सीएचसी लाया गया। जहां समय से इलाज मिलने पर उनकी जान बच गई।

क्षेत्र के दरिगापुर गांव निवासी ग्राम प्रधान अनुराग मौर्या की पत्नी पूनम मौर्या शनिवार को रात कमरे में बिस्तर संभालने जा रही थी,इसी दौरान बेड के पास मौजूद वाइपर ने उनके पैर में डस लिया,जिसको देख घर मे अफ़रातफ़री मच गई। वही प्रधान अनुराग ने सांप को पकड़वाकर डिब्बे में बंद कर पत्नी को तत्काल लेकर सीएचसी खमरिया पहुचे जहां मौजूद डाक्टरों ने सांप की पहचान वाइपर के रूप में कर उनका इलाज शुरू कर दिया जिससे उनकी जान बच गई। बताते चले कि एक सप्ताह पहले भी गांव की सुखरानी पत्नी प्रकाश को सांप ने काट लिया था,जिनको सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बिगड़ते देख डाक्टरो ने जिला अस्पताल भेजकर समुचित इलाज करवाया जिससे उनके साथ भी किसी प्रकार की अनहोनी नही हो पाई। वही अचानक सांपों के काटने की घटनाओं को देख गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बाबत डाक्टरो ने लोगों को सतर्क रहने के साथ सांप काटने की स्थिति में झाड़फूंक के चक्कर मे न पड़कर सीधे अस्पताल लाने की बात कही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!