TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: भीषण गर्मी में जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,स्कूलों में गश खाकर बेहोश होने लगे शिक्षक व छात्र
Lakhimpur Kheri News: जिले के अन्य सभी परिषदीय,सरकारी व निजी विद्यालयों में गर्मी से निपटने के समुचित उपाय न होने की वजह से बच्चो के साथ शिक्षक भी बेहाल हो रहे है।
Lakhimpur Kheri News: जनपद में करीब एक सप्ताह से हो रही भीषण उमस भरी गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आमजन सुबह से ही लोग घरों से बाहर निकलने में दिक्कत महसूस करने लगे। वही हालात यह हो गये कि बिजली कटौती व लो बोल्टेज के चलते स्कूलों के कमरे तपने लगे, जिसमें बैठकर बच्चे व शिक्षक भी गश खाकर बेहोशी की हालत में पहुच गये। जिसको देख गांवों से लेकर जिला मुख्यालय तक स्कूल कालेजो में समय परिवर्तन की मांग तेज हो गई है।
जनपद में हो रही भीषण गर्मी को लेकर आमजन बेहाल होने लगा है हालात यह हो गए कि शुक्रवार को नकहा ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल बड़ागांव में कक्षा तीन का एक छात्र व प्राथमिक पाठशाला अटकोहना की एक शिक्षिका गश खाकर गिर गई जिन्हें आनन फानन में नकहा सीएचसी में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया गया। यही नही जिले के अन्य सभी परिषदीय,सरकारी व निजी विद्यालयों में गर्मी से निपटने के समुचित उपाय न होने की वजह से बच्चो के साथ शिक्षक भी बेहाल हो रहे है। जिनको लेकर शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने भी उच्च अधिकारियों से विद्यालयों के समय मे परिवर्तन की मांग शुरू कर दी है।
शुक्रवार को सुबह से ही उमस भरी गर्मी में आमजन के साथ साथ स्कूल कालेजो में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की हालत देख उनके अभिभावकों के साथ साथ जिले भर के अभिभावकों ने डीएम से विद्यालयों का समय सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 करने की मांग की है। फिलहाल यह विद्यालय सुबह आठ से दो बजे तक संचालित हो रहे है। इस समय के दौरान बच्चे तपती गर्मी में जहां बाहर नही निकल पाते वही स्कूल के तपते कमरों में बैठकर गर्मी में बेहाल नजर आ रहे है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!