TRENDING TAGS :
Lucknow news: डफरिन अस्पताल में लगी आग, बाल बाल बचे मरीज
Lucknow news: लखनऊ के अवंतीबाई महिला अस्पताल में पंखों के आपस में लड़ने से लगी आग । मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर आग पर पाया काबू ।
Lucknow news: वीरागंना अवंतीबाई महिला अस्पताल (डफरिन) की एचडीयू यूनिट अचानक पंखे में आग लगने से अस्पताल में मरीजों के बीच हड़कम्प मच गया। आग लगने से धूआं इतना बढ़ गया की मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा । हालांकि अस्पताल कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर कुछ ही देर में काबू करने में सफलता हासिल की।
कैसरबाग स्थित डफरिन अस्पताल की एचडीयू यूनिट में आठ बेड का संचालन होता है। सोमवार देर शाम वार्ड में लगे पंखे में अचानक आग लग गई। पंखे से निकला धुआं पूरे वार्ड में भर गया। इससे भर्ती मरीजों में अफरातफरी मच गई। एचडीयू यूनिट के स्टाफ ने वहां पर भर्ती मरीजों को तत्काल वार्ड से बाहर करके दूसरे वार्ड मेंशिफ्ट किया । फायर फाइटिंग में दक्ष कर्मचारियों ने कुछ ही देर में पंखे में लगी आग को बुझा लिया। वहीं घटना के कुछ देर बाद ही वार्ड में फिर से मरीजों को शिफ्ट कर उनकी भर्ती शुरू कर दी गई। अस्पताल प्रशासन की माने तो पंखे में लगी आग से किसी प्रकार का खास नुकसान नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन का कहना है आग से किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। एचडीयू यूनिट में फिर से मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है।
..आपस में टाकरा गए थे पंखे
अस्पताल की कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षिका डॉ. रेनू पंत से इस मामले पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि दो पांखों के आपस में टकराने के कारण यह घटना हो गई। जैसे ही दोनो आपस में लड़े धूंआ निकलने लगा। लेकिन, राहत की बात यह है की किसी मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई। न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ है। हमारे अस्पताल में आग से बचाव के लिए स्प्रिंकलर, फायर एक्टिंग्यूशर आदि सभी उपकरण व संसाधन मौजूद हैं। अस्पताल को फायर की एनओसी भी मिली हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge