TRENDING TAGS :
Lucknow News: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस! 3 IAS अफसरों के साथ 18 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर, अमित कुमार घोष बने प्रमुख सचिव सचिवालय
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते लंबे समय से प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है।
3 IAS and 18 PCS Officers Transferred Amit Kumar Ghosh Appointed Principal Secretary (social media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते लंबे समय से प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों का फेरबदल किया जा रहा है। इसी बीच गुरुवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशानिक फेरबदल करते हुए 3 आईएएस व 18 सीनियर PCS अफसरों के तबादले किये। इस तबादला सूची में आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष का नाम भी शामिल है, जिन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। इसके साथ ही सचिवालय प्रशासन के प्रमुख सचिव के पद पर बने के. रविंद्र नायक से इसका प्रभार ले लिया गया है, जिन्हें प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय तथा डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन व पशुपालन विभाग सौंपा गया है। आपको बता दें कि हरदोई की संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर बनीं दीक्षा जोशी को इसी पद पर मेरठ ट्रांसफर किया गया है। PCS अधिकारियों में मंडी परिषद लखनऊ के उपनिदेशक अमरेश कुमार को एडीएम (प्रशासन) मथुरा व दयानंद प्रसाद अपर मेलाधिकारी प्रयागराज को अपर निदेशक (प्रशासन) कृषि निदेशालय बनाया गया है।
विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद को भेजा गया मेरठ, बदले कई SDM
प्रदेश सरकार की ओर से चलाई गई तबादला सूची में शामिल हुए PCS अधिकारियों में अभिनव पाठक विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज से एसडीएम आगरा व आलोक गुप्ता विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्रयागराज को एसडीएम कानपुर नगर बनाया गया है। इसके साथ ही, सुनील कुमार झा विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद लखनऊ को ट्रांसफर देते हुए कुल सचिव मेजर ध्यान चंद्र खेल विश्वविद्यालय मेरठ बनाया गया। नवनीत गोयल SDM मेरठ से एडीएम (न्यायिक) महाराजगंज, ज्ञानेंद्र नाथ SDM शाहजहांपुर से SDM प्रयागराज बनाया गया है। वहीं, पुष्पराज सिंह अपर आयुक्त प्रयागराज मंडल को सचिव गोरखपुर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन जिलों में तैनात अधिकारियों का भी हुआ तबादला
जारी हुई तबादला सूची में प्रदेश के कई जिलों में तैनात PCS अधिकारियों को इधर उधर किया गया है। इन नामों में सुमित सिंह SDM मऊ को SDM अलीगढ़, अंशिका दीक्षित SDM अयोध्या को SDM बिजनौर, संजय कुमार सिंह ADM (वि/रा) लखीमपुर खीरी से ADM (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, नरेंद्र बहादुर सिंह ADM (प्रशासन) मुजफ्फरनगर से ADM (वि/रा) लखीमपुर-खीरी में तैनाती दी गयी है।
महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ के सचिव बदले गए
अजीत कुमार सिंह को सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण से हटाकर महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी बीच विनीता सिंह को प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ निगम लखनऊ से ट्रांसफर करते हुए सचिव विकास प्राधिकरण प्रयागराज बनाया गया है। रायबरेली के SDM सिद्धार्थ चौधरी को एसडीएम इटावा बनाया गया है। कुशीनगर के SDM परितोष मिश्रा को एसडीएम अलीगढ़, संत कबीरनगर के SDM शैलेष कुमार दुबे को एसडीएम अमरोहा व अमरोहा के SDM सुधीर कुमार को एसडीएम संतकबीरनगर की जिम्मेदारी दी गयी है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge