TRENDING TAGS :
Lucknow News: रात 9 बजे बजेगा सायरन! मॉक ड्रिल के बीच आधे घंटे का रहेगा ब्लैक आउट, लखनऊ पुलिस लाइन से होगी शुरुआत
Lucknow News: नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के चलते लखनऊ पुलिस लाइन में 7 मई यानी आज बुधवार को शाम 7 बजे आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का लक्ष्य शहर के नागरिकों को इमरजेंसी की स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना होता है।
blackout during mock drill today (photo: social media )
Lucknow News: भारत पाकिस्तान के बीच फैले तनाव के बीच बुधवार यानी 7 को केंद्र सरकार के निर्देश पर देश के अलग अलग राज्यों के विभिन्न जिलों में मॉकड्रिल होना है। इसे लेकर 1 दिन पहले से रिहर्सल के साथ सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश के DGP की ओर से भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच आइए आपको बताते हैं कि बुधवार देर शाम 7 बजे राजधानी लखनऊ में पुलिस लाइन से शुरू होने वाले नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के आयोजन के बीच क्या और कैसे होगा।
7 बजे शुरू होगा मॉकड्रिल, सायरन और ब्लैक आउट के साथ होगा अभ्यास
मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के चलते लखनऊ पुलिस लाइन में 7 मई यानी आज बुधवार को शाम 7 बजे आयोजन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल का लक्ष्य शहर के नागरिकों को इमरजेंसी की स्थिति में व्यवस्थित और त्वरित प्रतिक्रिया देना होता है। इसमें हवाई हमले की चेतावनी यानी सायरन, ब्लैक आउट, निकासी (Evacuation) के साथ साथ आम नागरिकों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने को लेकर अभ्यास किया जाता है।
रात 9 बजे से साढ़े 9 तक होगा ब्लैक आउट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम से बजेगा सायरन
मॉक ड्रिल के दौरान शहर के अलग अलग संवेदनशील प्रतिष्ठानों (camouflaging measures) के ऑकलन के लिए में देर रात 9 बजे से साढ़े 9 तक ब्लैकआउट किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के बीच ब्लैक आउट के ऐलान की घोषणा लखनऊ नगर निगम की ओर से संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम से किया जाएगा। इसका प्रयोग करके रात 9 बजे से 9:03 तक के बीच सायरन की तेज आवाज बजाई जाएगी। इसी प्रकार दोबारा से रात साढ़े 9 बजे से 9:33 मिनट तक के बीच ब्लैक आउट की अवधि की समाप्ति पर 3 मिनट का सायरन बजाया जायेगा।
स्थानों की पहचान न हो इसके लिए बंद रहेगी लाइट
7 मई की रात 9 बजे से 9.30 तक के बीच हवाई के हमले की चेतावनी प्रणाली यानी (Air Raid warning siren) के आंकलन के बाद शहर के अलग अलग संवेदनशील प्रतिष्ठानों को ब्लैक आउट किया जायेगा। इस ब्लैक आउट के दौरान बिजली के ऐसे सभी माध्यमों को तय समय के लिए प्रयोगात्मक रूप से बन्द रखा जायेगा, जिसमें ऊँचाई से या फिर हवाई हमले के दौरान संवेदनशील स्थानों को पहचाना न जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge