×

Lucknow News: लखनऊ में नारकोटिक्स ब्यूरो का बड़ा एक्शन! चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुआ 43 किलो गांजा, नेटवर्क की जांच कर रही पुलिस

Lucknow News: लखनऊ के सरैया क्षेत्र में नारकोटिक्स ब्यूरो ने एक कार से 43 किलो गांजा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह इस साल की सबसे बड़ी बरामदगी है। पूछताछ में अंतरराज्यीय गिरोह के जुड़ाव के संकेत मिले हैं। जांच एजेंसियां नेटवर्क की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

Hemendra Tripathi
Published on: 12 July 2025 12:57 AM IST
Lucknow news
X

43 Kg Ganja Seized from Car in Lucknow by Narcotics Bureau

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करी के तेजी के साथ बढ़ रहे मामलों पर यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF व अन्य जांच टीमें पूरी तरह से एक्टिव हैं। ऐसे में तेजी के साथ मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों की धड़पकड़ के साथ उनके खिलाफ की जा रही है। इसी बीच केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने शुक्रवार को लखनऊ में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। वाहनों की चेकिंग के दौरान सरैया इलाके में एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें से 43 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार की सीटों और पीछे की डिक्की में छिपाया गया था गांजा

मिली जानकारी के अनुसार, तस्कर ने गांजा कार की सीटों और पीछे की डिक्की में विशेष तरीके से छुपाया था, ताकि सामान्य चेकिंग के दौरान उसे चिन्हित न किया जा सके। चेकिंग के दौरान जब अधिकारियों को शक हुआ तो गहन तलाशी के बाद मादक पदार्थ मिलने की पुष्टि हुई। CBN अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तस्कर से पूछताछ जारी है और उसमें कई अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के सुराग मिलने की संभावना जताई गई है। शुरुआती पूछताछ में मिली जानकारी में यह भी सामने आया है कि यह खेप संभवतः उड़ीसा या छत्तीसगढ़ से लाई गई थी और लखनऊ के जरिए यूपी के अन्य जिलों में भेजी जानी थी।

अभियुक्त के मोबाइल की हो रही जांच, इस साल की सबसे बड़ी गांजा बरामदगी

तस्कर के मोबाइल और दस्तावेजों की जांच से पुलिस को अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले में अधिक गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। यह बरामदगी लखनऊ क्षेत्र में 2025 की अब तक की सबसे बड़ी गांजा जब्ती है। इससे पहले भी STF और CBN की टीमें मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में गांजा पहली बार पकड़ा गया है। इससे साफ है कि लखनऊ अंतरराज्यीय तस्करी के ट्रांजिट पॉइंट के रूप में इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story