TRENDING TAGS :
Lucknow News: ABUVM की स्वदेशी व्यापारी तिरंगा यात्रा: व्यापारियों ने स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ का किया आह्वान
Swadeshi Vyapari Tiranga Yatra: संदीप बंसल ने बताया कि 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत व्यापारी जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
ABUVM Swadeshi Vyapari Tiranga Yatra
Lucknow Toady News: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी पहल के तहत एक भव्य स्वदेशी व्यापारी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में हजरतगंज क्षेत्र में संपन्न हुई, जिसमें सैकड़ों व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देना और विदेशी उत्पादों के खिलाफ जन जागरूकता फैलाना था।
तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम ट्रंप और अमेरिका को मुंहतोड़ जवाब दें, और यह काम देश का उद्यमी और व्यापारी समाज ही बखूबी कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें अपने परिवार से शुरुआत करनी होगी और स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए। "दही छाछ थाली में, पेप्सी कोला नाली में," यह नारा देते हुए उन्होंने व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों की बिक्री करने की अपील की।
स्वदेशी अभियान की शुरुआत
संदीप बंसल ने बताया कि 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान की शुरुआत की जाएगी। इस अभियान के तहत व्यापारी जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और 28, 29, 30 अगस्त को सभी बाजारों में पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी। 1 सितंबर को एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा, इसके बाद 2 सितंबर को पत्रकार वार्ता और 3 सितंबर को संगठन का 32वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा, जिसमें स्वदेशी अभियान के लिए सभी को संकल्प दिलवाया जाएगा।
स्वदेशी तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन
इस दौरान सैकड़ों व्यापारियों ने दारुल शफा से हाथ में तिरंगा और व्यापार मंडल के झंडे लेकर पैदल मार्च निकाला। यह मार्च दारुल शफा से नगर निगम होते हुए जनपद मार्केट, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ, भाजपा कार्यालय होते हुए फिर वापस दारुल शफा पर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान व्यापारी समुदाय ने पेप्सी को नाली में बहाकर अपने आक्रोश का प्रदर्शन किया।
प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
स्वदेशी तिरंगा यात्रा में कई प्रमुख व्यापारी नेता उपस्थित थे, जिनमें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, महिला महामंत्री एकता अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, और वरिष्ठ सदस्य राजीव कक्कड़ सहित कई अन्य व्यापारी प्रमुख रूप से शामिल थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!