TRENDING TAGS :
Lucknow News: मरीजों को निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजने के आरोप में डॉक्टर का तबादला!
Doctor Transfer News: काकोरी सीएचसी के डॉ. सुनील को गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल में भेजने के कई आरोपों के बाद सीएमओ ने सख्ती दिखाई है।
Lucknow News: काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के डॉ. सुनील को गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल में भेजने के कई आरोपों के बाद सीएमओ ने सख्ती दिखाई है। जिसके बाद सीएचसी अधीक्षक ने उनका स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से गुडम्बा सीएचसी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दे दिए गए है।
क्या था पूरा मामला
बता दें कि डॉ.सुनील पर गर्भवतियों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल भेजने का आरोप की शिकायत मुख्यमंत्री से आईजीआरएस पर हुई थी। कई बार शिकायतों के बावजूद डॉ.सुनील काकोरी सीएचसी पर जमें हुए थे। सीएमओ दफ्तर से आए आदेश का पालन करने में आना कानी कर रहे थे। लेकिन मीडिया में लगाता चल रही खबरों के बाद सीएमओ ने इस मामले में तीखे तेवर दिखाते हुए सख्ती अपनाई और सीएचसी अधीक्षक को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
पहली खिकायत
काकोरी के देशराज ने आईजीआरएस पोर्टल पर दो मई को काकोरी सीएचसी में तैनात डॉक्टर के खिलाफ शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत हर माह एक, नौ, 16 और 24 तारीख को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड के मरीजों को नजदीक के केंद्र पर न भेजकर सीएचसी से पांच किमी. दूर निजी अस्पताल में जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस आरोप की शिकायत की जांच होने पर सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने आरोपी डॉक्टर को काकोरी सीएचसी से हटाकर गुडंबा सीएचसी स्थानांतरित कर दिया था। साथ ही निर्देश दिया था कि तुरंत कार्यमुक्त होकर अगले माह का वेतन नए तैनाती स्थान से निकाला जाए, लेकिन आरोपी डॉक्टर आज तक वहीं तैनात है।
दूसरी खिकायत
देशराज ने आठ जुलाई को फिर से आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की है। कहा कि आरोपी डॉक्टर स्थानांतरित होने के बाद भी काकोरी सीएचसी पर ही तैनात है। वह फिर से गर्भवतियों को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड कराने के बजाए पांच किमी. दूर निजी अस्पताल में ही जांच के लिए भेज रहे हैं। मांग की है कि आरोपी डॉक्टर की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाए। डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने कहा कि मामला सीएमओ के संज्ञान में है। उनसे बात कर लें। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!