डेमोग्राफिक बदलाव और धर्मपरिवर्तन का खेल! ISI की साजिश, VHRP के अध्यक्ष गोपाल राय ने किया बड़ा खुलासा

बलरामपुर धर्मांतरण साजिश, छांगुर गैंग और पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर पर गंभीर आरोप।

Hemendra Tripathi
Published on: 6 Sept 2025 2:00 PM IST (Updated on: 6 Sept 2025 2:14 PM IST)
डेमोग्राफिक बदलाव और धर्मपरिवर्तन का खेल! ISI की साजिश, VHRP के अध्यक्ष गोपाल राय ने किया बड़ा खुलासा
X

Lucknow News: धर्मांतरण का गैंग चलाने वाले छांगुर बाबा की गिरफ्तारी व इस मामले में चल रही जांच के बावजूद धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद से जुड़े मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण और डेमोग्राफिक बदलाव कराया जा रहा है। इसमें बलरामपुर से लेकर पश्चिम बंगाल और हरियाणा तक फैला हुआ एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसके पीछे छांगुर गैंग और सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर का नाम सामने आया है।

प्रेसवार्ता में पहुंचे पीड़ितों का छलका दर्द, सपा के पूर्व सांसद पर लगे गंभीर आरोप

शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद से प्रताड़ित परिवारों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें बेटियों के अपहरण, जबरन निकाह और धर्मांतरण की घटनाओं का दर्द साफ झलक रहा था। आरोप है कि यह नेटवर्क न केवल स्थानीय जमीनों पर कब्जा करता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय ISI एजेंटों से भी जुड़ा हुआ है। बलरामपुर के रहने वाले जबीउल्ला खान ने प्रेसवार्ता में आरोप लगाया कि सपा के पूर्व सांसद रिजवान जहीर के गुर्गे सईद अहमद और तौकीर अहमद छांगुर गैंग की शह पर नेपाल बॉर्डर से मुस्लिम परिवारों को लाकर बलरामपुर में बसाते हैं। आरोप है कि हिंदुओं की जमीनों पर अवैध कब्जा कराया जाता है और एक ही मकान में सैकड़ों फर्जी वोटर दिखाकर चुनाव में वोट बैंक को प्रभावित किया जाता है।

झारखंड से आई पीड़िता बोली- 'बेटी को ISI एजेंट सैफ भगाकर ले गया'

झारखंड पलामू से आई पीड़िता नीलम देवी ने बताया कि उनकी बेटी को सैफ अली नाम का युवक बीते 15 मार्च को बहला फुसलाकर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भगा ले गया। पीड़िता ने बताया कि बेटी का कुछ पता नहीं चल पाया है जिसके चलते पूरा परिवार परेशान है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी सैफ अली और उसका परिवार ISI से जुड़ा हुआ है। आरोपी ने बेटी को फोन को भी स्विच ऑफ करा दिया, जिससे बेटी से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में शिकायत की लेकर पुलिस की ओर से न कोई मदद की गई और न ही कोई आश्वासन मिला।

बाराबंकी के पीड़ित बोले- भतीजी का घर में घुसकर उठाकर ले गया आरोपी

बाराबंकी के रहने वाले रामकृष्ण त्रिपाठी ने बताया कि उनके साथ आए रमेश गौतम की नाबालिग भतीजी रेनू रिश्तेदारी में गई थी। वहीं पर निगोहां के रहने वाले अरमान भतीजी को बहलाफुसला कर ब्रेनवाश करके वापस घर भेज दिया। घर आई बेटी ने मार्च के शुरुआती दिनों में घर से जेवर व 10 हजार रुपए और मोबाइल लेकर अरमान के साथ भाग गई। पीड़ित ने बताया कि इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल के बाद पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया लेकिन आरोपी कोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया। पीड़ित ने बताया कि नाबालिग को बरामदगी के बाद उसके चाचा रमेश गौतम के संरक्षण में रख दिया गया। करीब 3 महीने के संरक्षण के बाद आरोपी अरमान रमेश गौतम के घर पर अपने 5 से 6 अज्ञात लोगों के साथ आया और परिजनों के साथ मारपीट और धमकी देते हुए पिस्टल के बल पर भतीजी को फिर उठा ले गया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद जानकारी जुटाई तो पता चला ये आरोपी किसी बड़े गैंग या छांगुर गैंग से जुड़ा हुआ है।

आरोपी ने दिल्ली से किया बेटी का अपहरण, छांगुर बाबा के पास कराया धर्मांतरण

दिल्ली के रहने वाले राकेश राठौर ने बताया कि उनकी बेटी 10 फरवरी को देर रात 2 बजे शादीशुदा जाहिद नाम का व्यक्ति बेटी को उठाकर ले गया। आरोपी जाहिद हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है। आरोपी ने मौके पर मेरे वो मेरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की और घर से ज्वैलरी व फोन भी छीन कर ले गया। जब सुबह मुकदमा दर्ज कराया तो आरोपी की लोकेशन हरियाणा से चंडीगढ़ पहुंच गई। कुछ समय बाद बेटी का कॉल आता है कि मैने बलरामपुर में निकाह कर लिया है और धर्मांतरण कर लिया है। उसके बाद बेटी से फोन जाहिद ने छीन लिया और कहा कि अब है तुम्हारी बेटी वापस नहीं करेंगे हमने बेटी का बलरामपुर में छांगुर बाबा के यहां धर्मांतरण करा दिया है। पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी ने मौके पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और कहा कि FIR वापस नहीं लोगे तो बेटी को मार देंगे। पिता ने बताया कि जब वे आरोपी के घर बीते 4 मार्च को बेटी को लाने के लिए पहुंचे तो वहां करीब 500 मुस्लिम समुदाय के लोग इकट्ठा हो गए जिसकी वजह से वापस आना पड़ा। 7 माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक न बेटी से कोई बात हुई है और न ही उनका कुछ पता चला है।

अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और ISI की भूमिका, आजमगढ़ और अन्य जिलों से भी शिकायतें

सिद्धार्थनगर के अब्दुल हकीम खान ने प्रेस वार्ता में गंभीर आरोप लगाए। उनके मुताबिक शमशुल हुदा नामक व्यक्ति का पाकिस्तानी नेटवर्क से सीधा जुड़ाव है। आरोप है कि उसके पास दोहरी नागरिकता है और उसने लगभग 500 करोड़ की संपत्ति बनाई है। साथ ही 2017 में चुनाव अधिकारी बनकर भाजपा को हराने की साजिश की।

उसके नवाज शरीफ से रिश्ते और कश्मीर पर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान समर्थित बयान देने के वीडियो सबूत भी मीडिया को दिखाए गए। आजमगढ़ की लीलावती देवी ने बताया कि उनकी जमीन पर कब्जा करने के लिए सपा नेताओं के इशारे पर हिस्ट्रीशीटर पप्पू यादव ने हमला कराया। लीलावती का आरोप है कि इस साजिश में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और जिला अध्यक्ष हवलदार यादव भी शामिल हैं। इन घटनाओं से साफ है कि यह नेटवर्क केवल एक जिले तक सीमित नहीं है बल्कि यूपी के कई हिस्सों में सक्रिय है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!