UP News: छांगुर बाबा पर चला ED का हंटर! बलरामपुर के 13 करोड़ की संपत्ति हुई अटैच, बलरामपुर के उतरौला में हुआ एक्शन

UP News: ED ने अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा एक्शन लिया। छांगुर बाबा और उनके सहयोगी नवीन रोहरा की 13.02 करोड़ की संपत्तियां अटैच कर दी गईं। विदेशी फंडिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े चौंकाने वाले खुलासे।

Hemendra Tripathi
Published on: 25 Aug 2025 8:59 PM IST
Lucknow news
X

ED Attaches 13 Crore Property of Changur Baba and Aide in Illegal Religious Conversion and Money Laundering Case

UP News: अवैध धर्मांतरण का खेल खेलने वाले व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा पर चल रही जांच के बीच ED की कार्रवाई तेज होती जा रही है। सोमवार को अवैध धर्मांतरण और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसके करीबी सहयोगी नवीन रोहरा पर ED ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उनकी 13 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई उस वक्त हुई है, जब पूरे देश में अवैध धर्मांतरण के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है।

बलरामपुर के उतरौला में 13 अचल संपत्तियों पर हुआ एक्शन

आपको बता दें कि इस मामले में एटीएस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसके आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच के दौरान ED ने छांगुर बाबा और उसके सहयोगी नवीन रोहरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। सोमवार को ED की लखनऊ जोन की टीम ने बलरामपुर के उतरौला में 13 अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया। इन संपत्तियों की कुल कीमत 13.02 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये संपत्तियां नवीन रोहरा की पत्नी नीतू नवीन रोहरा के नाम पर दर्ज हैं। अधिकारियों का मानना है कि ये संपत्तियां अवैध धर्मांतरण के जरिए जुटाए गए पैसों से खरीदी गई थीं।

विदेशी फंडिंग और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

ED के सूत्रों के अनुसार, इस मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाली गतिविधियाँ भी शामिल हैं। आरोप है कि यह गैंग धार्मिक धर्मांतरण की बड़ी साजिश में शामिल था। इसके लिए विदेशी फंडिंग का इस्तेमाल किया गया, जो मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत लाई गई। छांगुर बाबा और उसके साथियों पर यह भी आरोप है कि वे गरीबों और कमजोर लोगों को निशाना बनाकर उन्हें लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाते थे। इस तरह के गंभीर आरोपों के बाद ED की यह कार्रवाई बेहद अहम मानी जा रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!