TRENDING TAGS :
Lucknow News: ED की रिमांड खत्म होते ही बोला छांगुर बाबा- 'मैं बेगुनाह हूं!' 3 नाम लेकर कहा- 'ये लोग मुझे फंसा रहे हैं'
Lucknow News: अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग मामले में फंसे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने खुद को बेगुनाह बताया। 5 दिन की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद बाबा ने तीन लोगों पर 60 लाख की वसूली का आरोप लगाया। दुबई यात्राओं, संपत्तियों और नीतू के साथ संबंधों पर पूछताछ में गोलमोल जवाब दिए।
Changur Baba Calls Himself Innocent, Accuses 3 Men of Extortion in Religious Conversion Case
Lucknow News: अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग मामले में घिरे छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन ने ईडी की 5 दिनी रिमांड पूरी होने पर चुप्पी तोड़ते हुए शुक्रवार को मीडिया के सामने खुद को एक बार फिर 'बेगुनाह' बताया। छांगुर ने दावा किया कि उसने कभी किसी का धर्मांतरण नहीं कराया और उस पर लगे सभी आरोप झूठे और साजिश के तहत लगाए गए हैं। बाबा ने खुलकर वसीउद्दीन, मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह नाम के तीन लोगों पर आरोप लगाया कि ये लोग उसे फंसाकर 60 लाख रुपये की वसूली करना चाहते हैं। वहीं ईडी सूत्रों के अनुसार, छांगुर ने दुबई यात्राओं, विदेशी फंडिंग और नीतू उर्फ नसरीन से संबंधों पर गोलमोल जवाब दिए। अब ईडी की नजर गिरोह के एक और मुख्य सदस्य नवीन रोहरा पर है, जिसकी रिमांड मांगी गई है।
छांगुर बाबा की रिमांड हुई खत्म, कोर्ट में पेशी की तैयारी
छांगुर बाबा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पांच दिन की कस्टडी पर लिया था, जिसकी अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई। पांच दिनों तक चली पूछताछ में बाबा ने अधिकतर सवालों पर चुप्पी साधी, लेकिन अंतिम दिन कुछ सवालों पर जवाब दिए। आज ईडी छांगुर को कोर्ट में पेश करेगी, जहां उसकी कस्टडी को लेकर फैसला होगा।
'मैं बेगुनाह हूं', कहा- पैसा लेकर फंसा रहे कुछ लोग
मीडिया के सामने छांगुर ने जोर देते हुए कहा कि मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया, मैं बेगुनाह हूं। उसने आरोप लगाया कि वसीउद्दीन, मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह नाम के लोग उसे फंसाकर 60 लाख रुपये मांग रहे हैं। छांगुर ने दावा किया कि उसके खिलाफ चल रहा पूरा अभियान पैसे लेकर चलाया जा रहा है।
दुबई ट्रिप, नीतू और विदेशी फंडिंग पर गोलमोल जवाब
ईडी सूत्रों के मुताबिक, जब छांगुर से उसकी दुबई यात्राओं, पाकिस्तान से फंडिंग और नीतू उर्फ नसरीन से संबंधों पर सवाल किए गए तो उसने स्पष्ट जवाब नहीं दिए। छांगुर ने सिर्फ इतना कहा कि टिकट और इंतजाम उसके सहयोगियों ने किए थे। उसने यह भी माना कि नीतू को उसने धर्म प्रचार के लिए ट्रेनिंग दी थी और उसी काम को वह आगे बढ़ा रही थी।
नवीन रोहरा पर शिकंजा कसने की तैयारी में ED
ईडी और एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में छांगुर के नाम कई संपत्तियां हैं, जिनकी जानकारी जुटा ली गई है। अब जांच एजेंसियों का फोकस नवीन रोहरा नामक व्यक्ति पर है, जिसे छांगुर का बेहद करीबी माना जाता है। नवीन के पास छांगुर की छिपी हुई संपत्तियों की पूरी जानकारी होने का शक है। ईडी ने नवीन की रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!