UP News: यूपी ATS का बड़ा एक्शन: छांगुर बाबा गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, फंडिंग की जिम्मेदारी संभालता था आरोपी

UP News : छांगुर बाबा गैंग के एक और सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है, जिसे लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Shubham Pratap Singh
Published on: 20 July 2025 2:45 PM IST (Updated on: 20 July 2025 2:59 PM IST)
UP News: यूपी ATS का बड़ा एक्शन: छांगुर बाबा गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार, फंडिंग की जिम्मेदारी संभालता था आरोपी
X

UP ATS Arrests Chhangur Baba Gang Member

UP News: उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) ने धर्मांतरण रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए छांगुर बाबा गैंग के एक और सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजेश कुमार उपाध्याय के रूप में हुई है, जिसे लखनऊ के चिनहट इलाके से गिरफ्तार किया गया।बताया जा रहा है कि राजेश, छांगुर बाबा का बेहद करीबी और गैंग के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। यूपी एटीएस को इनपुट मिला था कि आरोपी को गिरोह की ओर से बड़े पैमाने पर फंडिंग की जा रही थी, जिसके बाद चिनहट में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

गरीबों को बना रहे थे धर्मांतरण का निशाना

जांच में खुलासा हुआ है कि राजेश को छांगुर गैंग की ओर से लोगों का धर्मांतरण कराने के लिए मोटी रकम दी जाती थी। वह खासतौर पर गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। गिरोह का मकसद किसी भी तरह अपने नेटवर्क का विस्तार करना और धर्म विशेष की संख्या बढ़ाना था।

पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था और जबरन या प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराने की साजिश में शामिल था। एटीएस इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां कर चुकी है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का काम तेजी से कर रही है।

मिशन 'अस्मिता': लव जिहाद और कट्टरपंथ के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई

उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल के वर्षों में अवैध धर्मांतरण से जुड़े कई मामलों को बेनकाब किया है। यूपी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत शुरू किए गए मिशन अस्मिता में पहले भी उमर गौतम और मुफ्ती जाहांगीर आलम जैसे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अब छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन के नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए यूपी STF और ATS ने मिलकर एक बड़ा जाल तोड़ा है।

छह राज्यों से दबोचे गए 10 आरोपित, मासूम लड़कियों को बनाते थे निशाना

इस अभियान के तहत आगरा के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार के नेतृत्व में 6 राज्यों से 10 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में लड़कियों को लव जिहाद, लालच और मानसिक रूप से प्रभावित कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने की साजिश रचने वाले सक्रिय पाए गए। यह नेटवर्क खासतौर पर कम उम्र की लड़कियों को निशाना बनाता था।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!