TRENDING TAGS :
भाजपा प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- 'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो सिर्फ बहाना है... मकसद सनातन को ठेस पहुंचाना है'
Lucknow News: इस मामले में सोमवार को भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मजहबी तुष्टीकरण के लिए अखिलेश यादव ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी की है।
Lucknow News
Lucknow News: सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते दिनों लखनऊ सपा कार्यालय पर आयोजित अपनी प्रेसवार्ता में बाबा बागेश्वर धाम यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कथा कराने के एवज में अंडर टेबल लाखों रुपए लेने की बात कहकर टिप्पणी की थी। ये मामला अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है।
इस मामले में सोमवार को भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मजहबी तुष्टीकरण के लिए अखिलेश यादव ने बाबा बागेश्वर पर टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर पर निशाना मजहबी तुष्टिकरण का नया अखिलेश यादसव के लिए नया बहाना है।
'धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बहाने कथावाचकों और साधु संतों का अपमान कर रहे अखिलेश'
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो सिर्फ एक बहाना हैं, असली मकसद सनातन की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है और मजहबी तुष्टीकरण के भरोसे गोलबंद करना है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जानबूझकर करके धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बहाने देश के तमाम साधु संतों और कथावाचकों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि उनको लगता है कि उनके इस अपमान से एक मजहबी गोलबंदी होती है और मजहबी तुष्टीकरण होता है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इसीलिए जानबूझकर के समाजवादी पार्टी के नेता कभी धर्म ग्रन्थों को लेकर टिप्पणियां करते हैं तो कभी साधु संतों को लेकर टिप्पणियां करते हैं। कभी भगवा पर टिप्पणियां करते हैं तो कभी कथावाचकों को लेकर या जाति को लेकर टिप्पणियां करने का काम करते हैं।
अखिलेश यादव से बोले भाजपा प्रवक्ता- 'आपको इससे कोई फायदा नहीं'
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अखिलेश यादव की ये कोशिश समाज को बांटने वाली है और विभाजनकारी है। इस कोशिश से समाज को केवल नुकसान पहुंचता है और अखिलेश यादव को भी इससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है। इसलिए धर्म पर, समाज पर और सनातन पर टिप्पणियां करना बंद करें।
आपको बता दें कि लखनऊ में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इटावा कांड को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि कई कथावाचक हैं, जो कथा के लिए 50 लाख रुपये लेते हैं। किसी की हैसियत है कि धीरेंद्र शास्त्री को कथा के लिए अपने घर बुला सके। उन्होंने कहा कि अंडर टेबल लेगा वो बाबा पैसे, आप पता करवा लीजिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge