TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ की फेमस 'प्रकाश कुल्फी' पर CGST का छापा, टैक्स गड़बड़ी की आशंका में 5 ठिकानों पर एक्शन
Lucknow News: लखनऊ की प्रसिद्ध मिठाई ब्रांड प्रकाश कुल्फी पर CGST विभाग ने पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जांच में टैक्स स्लैब गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। टीम ने दस्तावेज जब्त किए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। कंपनी ने इसे रूटीन जांच बताया।
CGST Raids Famous Prakash Kulfi in Lucknow Over Suspected GST Misclassification
Lucknow News: लखनऊ की मिठाइयों में जो नाम दशकों से स्वाद का पर्याय बना हुआ है, वह है प्रकाश कुल्फी। अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर और आलमबाग जैसे प्रतिष्ठानों पर गुरुवार को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) विभाग की बड़ी कार्रवाई ने सभी को चौंका दिया। CGST टीम ने एक साथ पांच जगहों पर दस्तावेजों की गहन जांच की, जिससे न केवल व्यापारी जगत में हलचल मच गई, बल्कि आम लोगों के बीच भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। आरोप है कि कंपनी ने मिल्क प्रोडक्ट्स पर निर्धारित टैक्स स्लैब का पालन नहीं किया। हालांकि कंपनी प्रतिनिधियों ने इसे रूटीन जांच बताया है।
5 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई, दस्तावेज खंगाले
CGST टीम ने अमीनाबाद, चौक, गोमतीनगर, आलमबाग और कंपनी के मुख्य कार्यालय पर एक साथ दबिश दी। टीम ने दुकानों और गोदामों पर जाकर कुल्फी, आइसक्रीम जैसे उत्पादों की बिक्री और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच की। टीम द्वारा विशेष रूप से टैक्स क्लासिफिकेशन को लेकर दस्तावेज खंगाले गए।
मिल्क प्रोडक्ट्स पर टैक्स स्लैब को लेकर थी शिकायत
सूत्रों की मानें तो प्रकाश कुल्फी द्वारा मिल्क प्रोडक्ट्स और आइसक्रीम जैसे आइटम्स पर एक ही टैक्स श्रेणी का उपयोग किए जाने की शिकायत विभाग को मिली थी। चूंकि इन सभी आइटम्स पर अलग-अलग GST दरें लागू होती हैं, इसलिए गड़बड़ी की आशंका पर जांच की गई।
CGST ने जब्त किए दस्तावेज, अगली कार्रवाई संभव
टीम ने सभी लोकेशन से संबंधित दस्तावेज जब्त कर अपने कार्यालय ले गई है। अब दस्तावेजों का मिलान कर यह तय किया जाएगा कि कहीं टैक्स चोरी या टैक्स वर्गीकरण में कोई हेराफेरी तो नहीं हुई। जरूरत पड़ने पर और भी कार्रवाइयां की जा सकती हैं। हालांकि विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
कंपनी ने जांच को बताया सामान्य प्रक्रिया
प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि विक्की ने बताया कि यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक नियमित प्रक्रिया थी। उन्होंने कहा कि CGST की टीम ने कुछ सवाल किए और हमने पूरे दस्तावेज उपलब्ध कराए। अफवाहों पर ध्यान न दें, हमने पूरा सहयोग किया।
ब्रांड की पहचान और लोकप्रियता को लेकर चर्चा
प्रकाश कुल्फी लखनऊ ही नहीं, देशभर में अपने स्वाद और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। बाहर से आने वाले पर्यटक भी अमीनाबाद और चौक स्थित इसकी दुकानों पर खासतौर पर पहुंचते हैं। दशकों से संचालित यह दुकान अब ब्रांड बन चुकी है, ऐसे में उस पर टैक्स संबंधी जांच चर्चा का विषय बन गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


