TRENDING TAGS :
बिहार से आएं व्यक्ति ने छांगुर गैंग पर बेटी को गायब करने का लगाया आरोप, विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने प्रेस कांफ्रेंस में किए कई खुलासे
Changur Baba Exposed: प्रदेश मेें लव जिहाद और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गोपाल राय ने कहा कि इन राज्यों में घटनाएं संयोग नहीं, बल्कि एक "सुनियोजित रणनीति" का हिस्सा हैं।
Changur Baba Exposed
Changur Baba Exposed: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सनसनीखेज दावा किए है उन्होंने कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल "खतरनाक मोड़" पर हैं। ये दोनों राज्य खुद को भारत से अलग कर एक मुस्लिम राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहे हैं। इसी कारण दोनों प्रदेश मेें लव जिहाद और हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। गोपाल राय ने कहा कि इन राज्यों में घटनाएं संयोग नहीं, बल्कि एक "सुनियोजित रणनीति" का हिस्सा हैं।
छांगुर गैंग पर बेटी गायब का आरोप
बिहार नालंदा से मोतीलाल चौधरी ने बताया कि उनकी बेटी ऋतु पिछले 3 दिन से लापता है। उनके पिता ने "छांगुर गैंग" द्वारा गायब करने का आरोप लगाया है। कानपुर के प्रदीप कुमार गुप्ता ने पुराने सिद्धिपुर धाम नागेश्वर मंदिर की जमीन पर "लैंड जिहाद" का आरोप लगाते हुए कहा कि कई मुसलमानों ने उस पर कब्जा कर लिया है। ललितपुर के प्रीतम रैकवार ने आरोप लगाया कि सत्तार खान, शाहरुख खान और गफ्फार खान ने जबरन उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी का अपहरण किया। उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म किया। अब धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे है।
सनातन हेल्पलाइन की सफलता गिनाई
विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने अपनी 'सनातन हेल्पलाइन' के माध्यम से किए गए कुछ सफल कार्यों का भी उल्लेख किया। बेंगलुरु निवासी शारदा चौहान की 22 वर्षीय बेटी निर्मला लापता थी। यूपी पुलिस की मदद से एक सप्ताह के भीतर बरामद कर मां को सौंपा गया। इसके लिए परिषद ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और नेलमंगला टाउन पुलिस से संपर्क किया था। सनातन हेल्पलाइन पर सूचना मिलने के बाद, देवरिया से लापता 16 वर्षीय हर्षिता सिंह को लखनऊ मोहनलालगंज से सकुशल बरामद किया गया।
राष्ट्रपति शासन लगाने की करी मांग
गोपाल राय ने 1947 के विभाजन का हवाला देते हुए कहा कि उस समय भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था, जिसके बाद पाकिस्तान का निर्माण हुआ। आज केरल और बंगाल में "तस्वीर दोहराई जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल इन दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। इन दोनों राज्य में अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो भारत के लिए एक और विभाजन साबित हो सकता है। गोपाल राय ने हिंदू समाज से एकजुट होने और जागने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वह देश में जागरूकता अभियान चला रहा है, लोगों को खतरे के बारे में बताया जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



