Lucknow News: छठ पूजा को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, घर लौटने वालों की बढ़ी परेशानी

Lucknow News: छठ पर्व पर घर लौटने की जल्दबाजी में यात्रियों की उमड़ी भीड़, चारबाग स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई, कई ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं।

Ashutosh Tripathi
Published on: 24 Oct 2025 8:06 PM IST
Heavy crowd at Charbagh railway station on Chhath puja, heavy disturbance of returnees
X

छठ पूजा को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, घर लौटने वालों की बढ़ी परेशानी (Photo- Newstrack)

Lucknow News: लखनऊ। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। टिकट खिड़कियों और प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों की लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिलीं।


बिना आरक्षण के यात्रा करने को मजबूर यात्री

त्योहार के कारण अपने घर लौटने की जल्दबाज़ी में कई यात्री बिना आरक्षण के भी यात्रा करने को मजबूर नज़र आए। स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार प्लेटफॉर्मों पर गश्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि छठ पूजा के चलते पिछले दो दिनों में चारबाग से करीब पचास हजार से अधिक यात्री पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर रवाना हुए हैं।


रेलवे की हेल्प डेस्क और घोषणा प्रणाली सक्रिय है

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क और घोषणा प्रणाली सक्रिय की है। इसके साथ ही कुछ लोकप्रिय रूट्स जैसे पटना, दरभंगा, मुज़फ्फरपुर और छपरा के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। बावजूद इसके, यात्रियों को भीषण भीड़ और आरक्षण की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


यात्रियों का कहना है कि छठ पर्व पर घर पहुंचना भावनाओं से जुड़ा मामला है, इसलिए कठिनाई के बावजूद वे सफर करने से नहीं रुक सकते। वहीं, रेलवे प्रशासन का दावा है कि सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!