TRENDING TAGS :
CMS में शिक्षक-सम्मान समारोह: सुधांशु त्रिवेदी की मौजूदगी में 3000 से अधिक शिक्षकों को मिला सम्मान
राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सदैव से विश्व गुरु रहा है
Lucknow News: Photo-News Track
Lucknow Today News: राजधानी में शिक्षक दिवस पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल की ओर से गोमती नगर एक्सटेंशन कैंपस के ऑडिटोरियम में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर उन्होंने सीएमएस संस्थापक स्व. डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा दिया गया ‘जय जगत’ का संदेश अब वैश्विक स्तर पर गूंज रहा है। उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन तक ‘जय जगत’ संदेश पहुंचाने वाले सीएमएस छात्र शुभांशु शुक्ला का उल्लेख करते हुए इसे शिक्षा की असली सफलता बताया।
भारत सदैव से विश्व गुरु रहा है: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत सदैव से विश्व गुरु रहा है और सीएमएस के हजारों छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में भी छात्रों के नैतिक मूल्यों और संस्कारों के विकास पर विशेष ध्यान दें। समारोह में सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें समाज का असली भाग्यविधाता बताया।
शिक्षक ही समाज के भाग्यविधाता: डा. भारती
इस खास मौके पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गांधी ने कहा कि शिक्षक ही समाज के भाग्यविधाता हैं। और सीएमएस के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को बड़ी मेहनत व ईमानदारी से निभा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुए प्रो. किंगडन ने कहा कि भावी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हम सबकी जिम्मेदारी है।
उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों को मिला ईनाम
क्वालिटी एश्योरेंस एवं इनोवेशन डिपार्टमेंट की हेड सुस्मिता घोष ने शिक्षकों की वर्ष भर की उपलब्धियों को साझा किया। समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों को नगद पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिनकी कुल राशि एक करोड़ रुपये से अधिक रही। इस सम्मान सूची में कक्षा 3 से 11 तक के श्रेष्ठ शिक्षकों को चुना गया, जिनमें अवंतिका गुप्ता, आकांक्षा सिंह, अपूर्वा पांडेय, प्रियंका अग्रवाल, निदा मोइन, श्रीकृष्ण और अविनाश कुमार जैसे शिक्षक शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!