TRENDING TAGS :
आज से पूरे प्रदेश में संचारी रोग अभियान की शुरुआत : फील्ड पर खुद उतरे डिप्टीसीएम- संभाली कमान
Uttar Pradesh News: घर-घर जाकर लोगों को किया जागरूक, दस्तक अभियान की खुद कराई शुरुआत
Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में संचारी रोग के रोकथाम के लिए दूसरे चरण की शुरुआत मंगलवार को हो गयी है। हर वर्ष तीन चरणों में किये जाने वाले जागरूकता अभियान को खुद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के किया है। इससे पहले एक अप्रैल को पहले चरण की शुरुआत हुई थी।
31 जुलाई तक पूरे प्रदेश में चलेगा अभियान
डिप्टी सीएम ने बताया कि संचारी रोग के रोकथाम के लिए 13 विभाग अपनी भागीदारी दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अलावा हर जिले में नगर निगम, पंचायतों के सहयोग से कार्यक्रम को धरातल पर उतारने की कोशिस की जाएगी।
डेंगू और मलेरिया से होने वाली बीमारी को रोकना ही है मकसद
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के समय गंदे पानी और अन्य स्थानों जमा होने वाले पानी में डेंगू के ( एडीज मच्छर), और मलेरिया (एनोफिलीज मच्छर) पैदा होने और पनपने की पूरी संभावना होती है। और सरकार को इसको जड़ से खत्म करने के लिए विभाग के साथ-साथ जनता का भी सहयोग चाहिए होगा।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ
स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि संचारी रोग के बारे में आम जनमानस को पूरी जानकारी होना ज़रूरी है। उनकी सतर्कता से उनके परिवार मेंऔर अन्य लोगों को इससे होने वाली बीमारियां जैसे कि कालाजार, डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, टीबी, कुष्ठ और फाइलेरिया से बचाया जा सकता है।
रखें इन बातों का ध्यान
खुली नालियों को ढकने, नालियों और कचरे की सफाई और सड़कों के किनारे उगी वनस्पतियों को हटाने जैसे उपाय किए जाएं तो इन बीमारियों को फैलाने वाले मच्छरों को जन्म लेने से रोका जा सकता है।
विज्ञान में भी चल रही इसके रोकथाम की प्रक्रिया
डेंगू और मलेरिया की बीमारी लोगों को मादा मच्छर के काटने से होती है। जल्द ही शुरू किए गए ट्रायल में पुरुष एडीज़ मच्छरों की नसबंदी करने की तकनीक पर काम चल रहा है। ताकि मादा मच्छर बच्चे न दे पाए और इनके काटने से पनपने वाली बीमारी को रोका जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
Next Story