10 साल पहले बेटे की दुर्घटना में हुई थी मौत अब... तेज रफ्तार ट्रक ने भाकपा नेता को कुचला, बीकेटी क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा

लखनऊ में तेज रफ्तार ट्रक ने भाकपा नेता छोटेलाल को कुचल दिया। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। परिवार पहले से ही दुख झेल चुका था, उनके एक बेटे की दस साल पहले इसी रोड पर दुर्घटना में मौत हो चुकी थी।

Hemendra Tripathi
Published on: 17 Oct 2025 8:57 PM IST (Updated on: 17 Oct 2025 8:57 PM IST)
10 साल पहले बेटे की दुर्घटना में हुई थी मौत अब... तेज रफ्तार ट्रक ने भाकपा नेता को कुचला, बीकेटी क्षेत्र में हुआ सड़क हादसा
X

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ट्रैक्टर, ट्रक और डंपर जैसे भारी वाहनों की ओर से तेज रफ्तार के चलते होने वाले हादसों का कहर अक्सर देखने को मिलता है। लखनऊ पुलिस की ओर से अनेकों प्रयासों के बावजूद लगातार सामने आ रहे ऐसी घटनाओं के बीच शुक्रवार शाम बीकेटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने भाकपा नेता और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छोटेलाल (55) को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि वे हवा में उछलकर सड़क पर गिर गए और ट्रक चालक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से हटाया और परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जाता है कि मृतक छोटेलाल अपने घर जा रहे थे, उनके एक बेटे की दस साल पहले इसी रोड पर दुर्घटना में मौत हो चुकी थी।

बीकेटी इलाके में आउटर रिंगरोड के अंडरपास के पास हुआ हादसा

आपको बता दें कि यह दर्दनाक घटना बीकेटी थाना क्षेत्र के आउटर रिंगरोड अंडरपास से पहले शाम छह बजे हुई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, छोटेलाल साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मारी। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिकते ही मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और मृतक के शव और साइकिल को सड़क से हटाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वामपंथी राजनीति में सक्रिय थे मृतक भाकपा नेता, 10 साल पहले बेटे की हुई थी मौत

छोटेलाल इटौंजा के ग्राम गोराही के निवासी थे और लंबे समय से वामपंथी राजनीति में सक्रिय थे। उनका परिवार पहले से ही दुख झेल चुका था, उनके एक बेटे की दस साल पहले इसी सड़क पर दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। परिवार में एक बेटा और चार विवाहित बेटियां हैं। राजनीतिक गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले छोटेलाल की मौत से स्थानीय राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है।

जांच में जुटी पुलिस, सड़क सुरक्षा की जताई जा रही चिंता

बीकेटी पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ट्रक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज और टायर के निशानों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सीतापुर रोड पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस हादसे ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहन चालकों की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!