Lucknow News: बाल भिक्षावृत्ति मुक्त लखनऊ बनाने पर जोर दे रहा जिला प्रशासन: 19 चौराहों पर होगी Live निगरानी, AI कैमरों से होगी संदिग्धों की पहचान

Lucknow News: लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. मंगलवार को ITMS एवं सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के अंतर्गत शहर के 19 चौराहों पर संयुक्त टीमों को सक्रिय किया गया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 20 May 2025 8:00 PM IST
Lucknow News
X

district administration of Lucknow is insisting on making free from child begging Live monitoring will done at 19 intersections suspects identified with AI cameras

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अलग अलग चौराहों पर भिक्षावृत्ति कर रहे बच्चों और परिवारों को इस दलदल से निकालकर शिक्षा और व्यवसाय से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन भी जोर दे रहा है। इसी के चलते बीते कुछ दिनों के लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर भिक्षावृत्ति में लीन बच्चों व महिलाओं का रेस्क्यू करते हुए उन्हें इस कार्य में ढकेलने वालों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान को प्रभावी बनाने के लिए लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी. मंगलवार को ITMS एवं सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। बताया जाता है कि बाल भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान के अंतर्गत शहर के 19 चौराहों पर संयुक्त टीमों को सक्रिय किया गया है।

भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम से शुरू हुई मॉनिटरिंग

लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से पूरी तरह से मुक्त करने के उद्देश्य से जिले के 19 प्रमुख चौराहों पर संयुक्त टीमों की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को अधिक प्रभावी बनाने एवं भिक्षावृत्ति को प्रोत्साहित करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्मार्ट सिटी स्थित ITMS तथा सेफ सिटी कंट्रोल रूम के जरिये मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार स्मार्ट सिटी स्थित ITMS एवं सेफ सिटी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने बताया कि ITMS कंट्रोल रूम में एक माह की CCTV फीड सुरक्षित रहती है तथा यह कंट्रोल रूम 24x7 चलता रहता है।

19 चौराहों पर ITMS सिस्टम से होगी निगरानी

जिलाधिकारी ने बंगला बाजार, अर्जुनगंज, तेलीबाग एवं डीएसओ चौराहों की लाइव फीड का निरीक्षण कर निगरानी टीमों की ओर से की जा रही कार्रवाई का जायजा लिया। जिलाधिकारी विशाख जी. ने मौके पर निर्देशित किया कि सुबह 8 बजे से साढ़े 11 व शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 7 बजे तक चिन्हित किये गए 19 चौराहों पर ITMS के माध्यम से बाल भिक्षावृत्ति एवं उसे बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों की पहचान कर फील्ड में तैनात टीमों को सूचित करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सेफ सिटी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि सेफ सिटी कंट्रोल रूम मे 1000 AI सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मॉनिटरिंग की जाती हैं।

AI कैमरों से होगी संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों की पहचान

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि AI सीसीटीवी कैमरों के द्वारा फेशियल रिकग्निशन सिस्टम और वीडियो एनालिटिक्स डिटेक्शन सिस्टम के सहारे संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध गतिविधियों को ट्रेस कर के कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि अभियान के दौरान जो भी भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान हुई है, उनके फोटो सेफ सिटी कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराते हुए उनको ट्रेस करा कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सेफ सिटी इंचार्ज को निर्देशित किया गया है कि सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज, टेढ़ी पुलिया, सीतापुर रोड जैसे आउटर एरिया में बाल भिक्षावृत्ति को बढ़ावा देने वाले लोगों की सघन मॉनिटरिंग की जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story