×

Lucknow News: मंडलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक, निर्देश देते हुए बोलीं- अभियान चलाकर बुजुर्गों का बनाया जाए 'गोल्डन कार्ड'

Lucknow News: लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी अस्पताल समय से खुलें, रात की सेवाएं सक्रिय रहें और बुजुर्गों के 'गोल्डन कार्ड' अभियान चलाकर बनाए जाएं। जन औषधि केंद्रों की नियमित जांच व फायर सेफ्टी उपाय सुनिश्चित हों।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Jun 2025 5:21 PM IST
Lucknow News: मंडलायुक्त ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक, निर्देश देते हुए बोलीं- अभियान चलाकर बुजुर्गों का बनाया जाए गोल्डन कार्ड
X

Lucknow News: स्वास्थ्य व्यावस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लखनऊ के जिला प्रशासन की ओर से लगातार अलग अलग तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार को मंडलायुक्त डॉ० रोशन जैकब ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त केके सिंह, अपर निदेश स्वास्थ्य डॉ . जीपी गुप्ता के साथ साथ मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

CMO को निर्देश- समय से खुलें अस्पताल, रात की सेवाएं हों एक्टिव

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र समय से खोले जाएं। जहाँ पर CHO तैनात नहीं हैं या नौकरी छोड़ दी है तो क्षेत्रीय ANM को निर्देशित किया जाए कि वह टीकाकरण दिवस को छोड़कर अन्य सभी दिनों में उपकेंद्र पर उपस्थित रहकर सभी दैनिक OPD व अन्य कार्यों को पूरा करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि CHC पर रात की सेवाएं, प्रसव सेवाएं और अन्य OPD की सेवाएं प्रभावी रूप से एक्टिव रहें। इसके साथ ही चिकित्सकों की उपस्थिति चिकित्सालयों पर अनिवार्य की जाए।

'FSDA टीम करे जन औषधि केंद्र की चेकिंग'

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि जन औषधि केंद्र का संचालन शतप्रतिशत किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि FSDA टीम की ओर से जन औषधि केंद्र की रोजाना चेकिंग की जाए। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भी जन औषधि केंद्र स्थापित किया जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बने हेल्थ एटीएम की प्रभावी क्रियाशीलता के साथ साथ उपलब्ध डायग्नोस्टिक सेवाओं को नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही सभी ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण सत्र के साथ ही विशेष स्क्रीनिंग कैम्प भी लगाया जाए।

अभियान चलाकर बुजुर्गों का बनाया जाए 'गोल्डन कार्ड'

मंडलायुक्त ने बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य व गोल्डेन कार्ड प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान निर्देशित करते हुए कहा कि 70 साल से अधिक आयु के समस्त बुजुर्गों का कार्ड अभियान चलाकर बनाया जाए। मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में 142967 के सापेक्ष 37113 गोल्डेन कार्ड 70 वर्ष से अधिक आय के वृद्धजनों का जारी किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं, धात्री, किशोरियों के साथ साथ 6 माह से 5 साल तक समस्त बच्चों लाभार्थियों को आयरन सिरप का वितरण हर महीने किया जाए। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत मंडल में जिन जिलों द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। उन जिलों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

हर अस्पताल में मानकों के अनुसार मौजूद हों अग्निशमन यंत्र व स्मोक एक्सट्रैक्टर

मंडलायुक्त ने कहा कि अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं की स्थिति का मूल्यांकन कर जरूरी कार्रवाई की जाए। मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर अस्पताल में अग्निशमन यंत्र, फायर अलार्म सिस्टम, स्मोक एक्सट्रैक्टर, फायर एक्सटिंग्विशर, आपातकालीन निकासी मार्ग के साथ वैकल्पिक निकासी मार्ग आदि मानक के अनुरूप होने चाहिए। उन्होंने निर्देशित किया कि वार्ड बॉय, ड्राइवर व सफाई कर्मी सहित अस्पताल के समस्त स्टाप को फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग दी जाए। बिजली की सुरक्षा को लेकर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि अस्पतालों में सभी बिजली के उपकरणों की नियमित जांच होनी चाहिए तथा ओवरलोडिंग की स्थिति से बचाव के लिए सर्किट ब्रेकर एवं ट्रांसफार्मर की क्षमता का आकलन कर आवश्यकतानुसार सुधार किए जाएं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story