TRENDING TAGS :
Lucknow News: जलभराव से निपटने को प्रशासन तैयार, कमिश्नर ने लिया जायजा, शहरी जलभराव रोकने ड्रेनेज मैकेनिज्म प्लान और 24x7 निगरानी की योजना
Lucknow News: निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और संभावित जलभराव स्थलों की पूर्व तैयारी का आकलन करना रहा।
Commissioner Dr Roshan Jacob (photo: social media )
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में वर्षा ऋतु से पूर्व नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों को जलभराव से मुक्त कराने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख नालों का व्यापक निरीक्षण किया। बता दें कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और संभावित जलभराव स्थलों की पूर्व तैयारी का आकलन करना रहा।
इन प्रमुख स्थलों का किया गया निरीक्षण
इस दौरान मण्डलायुक्त ने गोल्फ सिटी पुलिया, दयाल पैराडाइस चौराहा, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 2 के सामने स्थित नाला, वजीरगंज नाला (वार्ड गोलागंज), अब्दुल अज़ीज़ रोड चौक, अहमद हसन कोठी अकबरी गेट चौक जैसे कई संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जानकारी दी कि नगर निगम द्वारा नालों की सफाई को प्राथमिकता देते हुए तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्थलों पर सफाई कार्य युद्धस्तर पर होता पाया गया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई कार्य सुचारू रूप से जारी है।
डॉ. रोशन जैकब ने दिए कड़े निर्देश
मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने निर्देशित किया कि मानसून शुरू होने से पहले मैनपावर और मशीनरी में वृद्धि कर सफाई कार्य को तीव्र गति से अंजाम दिया जाए। सभी बड़े नालों और ड्रेनेज की संरचनात्मक स्थिति की गहन समीक्षा कर समयबद्ध मरम्मत कराई जाए।
शहरी क्षेत्रों में जलभराव की समस्या को रोकने के लिए ड्रेनेज मैकेनिज्म प्लान तैयार करने, जलभराव स्थलों की मैपिंग करने और अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था के साथ 24x7 निगरानी टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए।
वैज्ञानिक आकलन और प्लास्टिक कचरे पर सख्ती
मंडल कमिश्नर ने कहा कि नालों की ड्रेनिंग क्षमता का वैज्ञानिक आकलन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही की जाए। जिन नालों में प्लास्टिक व पॉलीथीन का कचरा अधिक मात्रा में बहता है, वहां लोहे की ग्रिल लगाकर कचरा एकत्र करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे उसे आसानी से हटाया जा सके।
नागरिकों को जलभराव से मिलेगी राहत
डॉ रोशन जैकब ने स्पष्ट किया कि बरसात के दौरान किसी भी हालत में नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार समेत नगर निगम के संबंधित ज़ोनल अधिकारी भी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge