TRENDING TAGS :
Lucknow News: निजीकरण के खिलाफ बिजली संविदा-कर्मियों का बड़ा ऐलान: 17 जून से पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन होगा कार्य बहिष्कार
प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने सरकार के समक्ष कई अहम मांगें रखीं। इनमें प्रमुख रूप से निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने पहले से छंटनी किए गए संविदा कर्मियों को दोबारा नियुक्त करने की मांग की।
Photo-News Track
Lucknow Today News: विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के घटक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को महासंघ के केन्द्रीय कार्यालय नरही, लखनऊ में आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण की कार्रवाई के विरोध में प्रदेशभर के विद्युत संविदा कर्मी 17 जून से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।
बैठक में प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने सरकार के समक्ष कई अहम मांगें रखीं। इनमें प्रमुख रूप से निजीकरण की प्रक्रिया को तत्काल वापस लेने पहले से छंटनी किए गए संविदा कर्मियों को दोबारा नियुक्त करने और कर्मचारियों की आयु सीमा को बढ़ाकर 60 वर्ष श्रमिकों को 22,000 रुपये तथा लाइनमैन, एसएसओ और कंप्यूटर ऑपरेटर को 25,000 रुपये मासिक वेतन दिए जाने की मांग की गई। इसके अलावा सेवा काल में मृत्यु की स्थिति में कर्मचारियों के आश्रितों को 20 लाख रुपये की बीमा राशि दिए जाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई।
संविदा कर्मचारी 17 जून से अनिश्चितकालीन कार्य करेंगे बहिष्कार
महासंघ के मीडिया प्रभारी विमल चंद्र पांडेय ने जानकारी दी कि अगर सरकार ने आगामी एक माह के भीतर निजीकरण की कार्रवाई को वापस नहीं लिया तो प्रदेश के 58,000 से अधिक संविदा कर्मचारी 17 जून 2025 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन व्यापक होगा और इसका असर पूरे प्रदेश की विद्युत व्यवस्था पर पड़ सकता है। संविदा कर्मियों ने चेताया है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ मजदूर नेता एवं महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष आरएस. राय ने की। इस दौरान प्रमुख रूप से पुनीत राय (प्रभारी, विद्युत संविदा मजदूर संगठन उप्र), मो. कासिफ (अध्यक्ष, विद्युत संविदा कर्मचारी संघ उप्र), दिनेश सिंह भोले (महामंत्री, केस्को संविदा कर्मचारी संगठन कानपुर), विनोद कुमार (प्रांतीय अध्यक्ष, निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति) और अमित खारी (महामंत्री, विद्युत निविदा संविदा कर्मचारी सेवा संघ उप्र) उपस्थित रहे। इनके अलावा मुदस्सिर राजपूत, शाहरुख़ खान, सोनू जाटव, मलिक पांडेय, सुरेन्द्र शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, बृजपाल शर्मा, विमलेश कुमार तथा परवेन्द्र समेत अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge