Lucknow News : लापता बेटे को लेकर पिता से ठगी की साजिश! GRP अफसर बन 10 हजार की फिरौती मांगी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस

Lucknow News : लापता बेटे के नाम पर ठगी की साजिश, फर्जी GRP अफसर बन 10 हजार की फिरौती मांगने वाला गिरोह पुलिस के निशाने पर

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Oct 2025 5:28 PM IST (Updated on: 16 Oct 2025 5:29 PM IST)
Lucknow News : लापता बेटे को लेकर पिता से ठगी की साजिश! GRP अफसर बन 10 हजार की फिरौती मांगी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
X

 Lucknow News ( Image From Social Media )

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ठगी करने वाले जालसाज बड़े ही शातिराना तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। इसी बीच अब लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र के रहीमनगर इलाके में लापता युवक अरविंद तिवारी का मामला अब ठगी और धमकी में बदल गया है। आपको बता दें कि बीते 25 सितंबर से गायब अरविंद के पिता अजय तिवारी को 2 अक्टूबर को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को जीआरपी अधिकारी बताया और कहा कि उनका बेटा उसके पास है। युवक को छोड़ने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की गई। जब पिता ने वीडियो कॉल पर बेटे को देखने की बात कही तो आरोपी ने इनकार कर दिया और गालियां देते हुए धमकियां देने लगा।

लापता बेटे की तलाश में उलझा परिवार, थाने में दर्ज कराई थो गुमशुदगी

रहीमनगर के रहने वाले अजय तिवारी का बेटा अरविंद तिवारी बीते 25 सितंबर से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिजनों ने हर संभावित जगह तलाश करने के बाद पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिवार का कहना है कि अरविंद किसी से झगड़ा या विवाद नहीं करता था, इसलिए उसके अचानक गायब होने से वे बेहद चिंतित हैं। घरवालों की उम्मीद थी कि पुलिस जल्द ही बेटे का पता लगा लेगी, लेकिन लगभग एक हफ्ते बाद एक फोन कॉल ने पूरे मामले की दिशा ही बदल दी।

जीआरपी अफसर बन फिरौती की मांग, परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी

बताया जाता है कि बीते 2 अक्टूबर को अजय तिवारी को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को जीआरपी (रेलवे पुलिस) का अधिकारी बताया और दावा किया कि अरविंद उसके कब्जे में है। उसने युवक को छोड़ने के बदले 10 हजार रुपए की मांग की। जब अजय ने बेटे को वीडियो कॉल पर दिखाने की बात कही, तो कॉलर ने इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बार-बार धमकियां दीं और पैसे न भेजने पर गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। परिवार ने इस बात को ठगी की साजिश मानते हुए पुलिस से दोबारा संपर्क किया।

जांच में जुटी पुलिस, साइबर टीम कर रही ट्रेसिंग

12 अक्टूबर को आरोपी का फिर से कॉल आया, जिसमें उसने और ज्यादा अभद्र भाषा का प्रयोग किया। परेशान पिता ने आखिरकार महानगर थाने में FIR दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू की है। अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला किसी ठग गैंग का हो सकता है जो लापता व्यक्तियों के नाम पर फिरौती मांगकर परिवारों को ब्लैकमेल करता है। फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!