TRENDING TAGS :
Lucknow News: तेजी से बढ़ रहा हेपेटाइटिस संक्रमण
Lucknow News:
Hepatitis
Lucknow News: हेपेटाइटिस इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। यह संक्रमित ब्लेड, कैंची, इस्तेमाल टूथ ब्रश, दूषित पानी जैसे चीजों के उपयोग से फैलता है। हेपेटाइटिस में लीवर में सूजन आ जाती है। लंबे समय तक इलाज न मिलने पर लिवर सिरोसिस हो जाता है। इसकी वजह से लीवर पर निशान पड़ जाता है। लीवर फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। लीवर कैंसर भी हो सकता है। यह जानकारी बलरामपुर अस्पताल की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने दी।
सोमवार को हेपेटाइटिस जागरुकता दिवस पर कार्यशाला को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. कविता आर्या ने कहा कि हेपेटाइटिस एक ऐसा संक्रमण है जो वर्षों तक बिना लक्षण के शरीर में रहकर गंभीर जटिलताएं उत्पन्न कर सकता है। हम सभी स्वास्थ्यकर्मियों की यह जिम्मेदारी है कि सही जानकारी, समय पर जांच और इलाज से बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. विष्णु कुमार ने बताया कि हेपेटाइटिस संक्रमण के दौरान मरीज को थकान महसूस होती है। भूख नहीं लगती है। पेट में दर्द और पीलिया सताने लगती है। यूरीन गहरे रंग हो जाता है। हल्का बुखार और उल्टी महसूस होती है। कुछ लोगों में हेपेटाइटिस के कोई लक्षण नहीं होते हैं। जबकि अन्य में लक्षण हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकते हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि हेपेटाइटिस से बचाव के लिए डॉक्टर की सलाह पर टीका लगवाएं। इससे काफी हद तक हेपेटाइटिस संक्रमण से खुद को बचाया जा सकता है।
बरते सावधानी
चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में भी जागरुकता कार्यालय हुआ। संस्थान में मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ. एस प्रिया ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकताओं को हेपेटाइटिस का खतरा अधिक रहता है। संक्रमण से बचने एहतियात बरतें। सुरक्षित सुई प्रबंधन करें। खून की जांच में सावधानी बरतें। दाढ़ी-बाल कटवाते समय सावधानी बरतें। हर बार नया ब्लेड इस्तेमाल करने के लिए कहें। इस मौके पर पोस्टर प्रतियोगिता हुई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!