×

Lucknow News: मोहर्रम की ड्यूटी में लगी महिला पुलिसकर्मी से पति ने बीच सड़क की मारपीट, लखनऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

Lucknow News: लखनऊ में मोहर्रम की ड्यूटी में लगी महिला पुलिसकर्मी के साथ बीच सड़क अभद्रता व मारपीट करने की घटना करने वाले महिला पुलिसकर्मी के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 July 2025 9:41 PM IST
Lucknow News
X

husband beat up woman police officer on Moharram duty in middle of road

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस ड्यूटी में कई स्थानों पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई है। इसी बीच बीते 4 जून को मोहर्रम की ड्यूटी में लगी महिला पुलिसकर्मी के साथ बीच सड़क अभद्रता व मारपीट करने की घटना घटित हुई थी। बताया जाता है कि यह घटना महिला पुलिसकर्मी के पति की ओर से ही कारित की गई थी। घटना के बाद महिला पुलिसकर्मी की ओर से मामले की शिकायत करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद शनिवार को लखनऊ की चौक थाना पुलिस में महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

नींबू पार्क के पास लगी थी महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी

इंस्पेक्टर चौक ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 4 जुलाई को महिला पुलिसकर्मी ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी ड्यूटी मोहर्रम मे नीबू पार्क पर लगी थी। ड्यूटी के दौरान अचानक उसकी स्थान पर महिला पुलिसकर्मी का पति अभिषेक आ गया और उसके साथ ड्यूटी करने में बाधा डालते हुए गाली गलौज करने लगा। इतना ही नहीं, महिला पुलिसकर्मी की ओर से जब पति अभिषेक की इस हरकत का विरोध किया गया तो आरोपी अभिषेक ने अपनी सिपाही पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके गंभीर चोर आयी।

चौक थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया गिरफ्तार

घटना के बाद सूचना पर पहुंची चौक थाना पुलिस ने घायल महिला पुलिस कर्मी का मेडिकल कराया। इसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर चौक थाने में ही धारा 115(2)/352/351(2)/109(1)/121(1) 121(2) बीएनएस विरूद्ध अभिषेक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अभिषेक मौके से फरार हो गया था। मामले में शुरू हुई जांच के बाद मुकदमे में अन्य धाराओं के साथ व धारा 110 बीएनएस की बढोत्तरी की गई। तेजी से शुरू हुई अभियुक्त की तलाश भी शनिवार को अभियुक्त अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story