'जयप्रकाश नारायण की जयंती' पर सपा नेता ने लगाई होर्डिंग, लिखा- 'इमरजेंसी के नायक को कैद क्यूं'?

Lucknow News: जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा नेता की होर्डिंग से सियासी तकरार, JPNIC सील, अखिलेश को फिर रोके जाने की अटकलें।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Oct 2025 10:47 AM IST
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सपा नेता ने लगाई होर्डिंग, लिखा- इमरजेंसी के नायक को कैद क्यूं?
X

सपा नेता ने लगाई होर्डिंग  (photo: Newstrack.com)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बीते लंबे समय से सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर रहे अलग-अलग मुद्दों पर लगाए जाने वाले पोस्टरों का सिलसिला जारी है। शनिवार को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपा कार्यालय के बाहर लगी एक होर्डिंग ने प्रदेश की सियासत को और अधिक गर्म कर दिया है। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव की ओर से लगवाई गई होर्डिंग में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की ढकी प्रतिमा और अखिलेश यादव के चित्र के साथ लिखा गया है कि इमरजेंसी के नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण को कैद क्यूं? इस होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासत तेज हो गयी है।

'जय प्रकाश नारायण ने हिलाई थीं कांग्रेस की जड़ें'

समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति के जनक एवं आपातकाल के लोकनायक जयप्रकाश नारायण को आख़िर क्यों कैद रखा गया है? उन्होंने कहा कि पूंजीवादी प्रवृत्तियों के विरुद्ध आवाज़ उठाने वाले छात्रों, नौजवानों और आम जनता को संगठित कर 'संपूर्ण क्रांति' के रूप में एक ऐसा आंदोलन खड़ा किया, जिसने 28 वर्षों से सत्ता में काबिज कांग्रेस की जड़ें हिला दीं। उन्हें ही परतंत्रता की बेड़ियों तले क्यों रखा जा रहा है? उक्त प्रश्न सिर्फ मेरे नहीं, अपितु पूरे हिन्दुस्तान के हैं।


JPNIC के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, परिसर हुआ सील

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। जयप्रकाश नारायण नेशनल कन्वेंशन सेंटर (JPNIC) के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए हैं और टिन शेड की दीवार खड़ी कर परिसर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गेट से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर आमजन का प्रवेश रोका गया है। प्रशासन पिछले वर्षों के विवादों से सबक लेते हुए इस बार पूरी तरह सतर्क है। आपको बता दें कि पिछले साल और 2023 में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को जेपीएनआईसी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद वे गेट फांदकर अंदर पहुंच गए थे और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इस बार प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा बढ़ा दी है और सभी राजनीतिक दलों को अपने कार्यक्रमों की पूर्व सूचना देने के निर्देश दिए हैं।



1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!